पटना: लोकसभा चुनाव को बीते 2 महीने हो चुके हैं. प्रदेश बीजेपी को अपने अध्यक्ष का इंतजार है. पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बन चुके हैं. पार्टी के एक नेता एक पद के सिद्धांत के मुताबिक उन्होंने बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है.
पटना: प्रदेश BJP को नए अध्यक्ष का इंतजार, पार्टी में मंथन का दौर जारी - Central Leadership
भाजपा प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है कि अध्यक्ष कौन होगा और जो भी आदेश केंद्रीय नेतृत्व से हमें मिलेगा उसका पालन होगा.
कयासों का दौर जारी
नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कयासों का दौर भी जारी है. केंद्रीय नेतृत्व लगातार मंथन कर रहा है. लेकिन, अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है. पार्टी की राजनीतिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं. भाजपा प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है कि अध्यक्ष कौन होगा और जो भी आदेश केंद्रीय नेतृत्व से हमें मिलेगा उसका पालन करेंगे.
जल्द ही मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी का सभी काम चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही बिहार भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. तब तक पार्टी की सभी राजनीतिक गतिविधियां आपसी सहयोग से पूरी की जा रही हैं.