बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्रदेश BJP को नए अध्यक्ष का इंतजार, पार्टी में मंथन का दौर जारी - Central Leadership

भाजपा प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है कि अध्यक्ष कौन होगा और जो भी आदेश केंद्रीय नेतृत्व से हमें मिलेगा उसका पालन होगा.

बिहार प्रदेश BJP को नए अध्यक्ष का इंतजार

By

Published : Jul 29, 2019, 7:18 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव को बीते 2 महीने हो चुके हैं. प्रदेश बीजेपी को अपने अध्यक्ष का इंतजार है. पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बन चुके हैं. पार्टी के एक नेता एक पद के सिद्धांत के मुताबिक उन्होंने बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है.

कयासों का दौर जारी
नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कयासों का दौर भी जारी है. केंद्रीय नेतृत्व लगातार मंथन कर रहा है. लेकिन, अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है. पार्टी की राजनीतिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं. भाजपा प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है कि अध्यक्ष कौन होगा और जो भी आदेश केंद्रीय नेतृत्व से हमें मिलेगा उसका पालन करेंगे.

बिहार प्रदेश BJP को नए अध्यक्ष का इंतजार

जल्द ही मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी का सभी काम चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही बिहार भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. तब तक पार्टी की सभी राजनीतिक गतिविधियां आपसी सहयोग से पूरी की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details