पटना:बिहार विधानसभा का सत्र 23 नवंबर से शुरू हो रहा है. 23 और 24 नवंबर को सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चयन होगा. 26 नवंबर को संयुक्त सदन को राज्यपाल फागू चौहान संबोधित करेंगे. सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.
सोमवार से बिहार विधानसभा सत्र का आगाज, प्रोटेम स्पीकर ने कहा- कोरोना को लेकर विशेष एहतियात
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 23 से 27 नवंबर तक चलेगी और उसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा कि अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. दो दिनों तक शपथ ग्रहण होगा और कोरोना को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. दो बार सदन को सेनिटाइज किया जाएगा जो सदस्य चाहेंगे उनका टेस्ट भी होगा.
कोरोना को लेकर विशेष इंतजाम
प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक में कई निर्देश दिए गए हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि कोरोना को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. सेनिटाइजेशन की विशेष व्यवस्था की गई है. विधानसभा को दो बार दिन में सेनिटाइज किया जाएगा. जो सदस्य चाहेंगे उनके लिए टेस्ट की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि विधानसभा सचिवालय के तरफ से नए सदस्यों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. इस बार कई नए सदस्य भी चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. नए सदस्यों के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से ठहरने का विशेष इंतजाम भी किया गया है.