बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Assembly Monsoon Session : एक ही गाड़ी से विधानसभा पहुंचे CM नीतीश और तेजस्वी, क्या महागठबंधन में सब ठीक हो गया? - Deputy CM Tejeshway Yadav

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्रवाई में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम एक ही गाड़ी से सदन पहुंचे. इस तस्वीर को देख बीजेपी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व का पतन शुरू हो गया है. हालांकि दूसरी तरह यह भी चर्चा है कि क्या महागठबंधन में सबकुछ ठीक हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी का सरकार पर हमला
बीजेपी का सरकार पर हमला

By

Published : Jul 10, 2023, 12:51 PM IST

बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी का हंगामा

पटना:बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज पहला दिन हंगामेदार रहा. बीजेपी विधायक ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा की मांग की और जमकर हंगामा किया है. वहीं सदन की कारवाई में भाग लेने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एक ही गाड़ी में बैठकर पहुंचे थे. जिस पर बीजेपी विधायकों ने सीएम नीतीश से सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री लगातार कह रहे हैं कि वो भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे. लेकिन तेजस्वी यादव के मामले में वो क्या कर रहे हैं, इसका जवाब इन्हें देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Monsoon Session: एक गाड़ी से नीतीश तेजस्वी के विधानसभा पहुंचने पर बीजेपी का हमला, JDU ने दिया करारा जवाब

एक ही गाड़ी से विधानसभा पहुंचे CM नीतीश और तेजस्वी :बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मुख्यमंत्री का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है की जब-जब किसी पर आरोप लगा है, उसपर कारवाई की गई है. आज मुख्यमंत्री जी क्या कर रहे हैं. चार्जशीटेड व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बिठाकर लाए है. आप देखिए क्या कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी किस तरह का पतन उनमें दिख रहा है. क्या कर रहे मुख्यमंत्री जी, उनके व्यक्तित्व को सबने देखा है और आज जो छवि उनकी बन रही है वो भी सब देख रहा है.

"क्या कर रहे मुख्यमंत्री जी, उनके व्यक्तित्व को सबने देखा है और आज जो छवि उनकी बन रही है वो भी सब देख रहे है. आप समझिए किस तरह की राजनीति बिहार में हो रही है. पूरे बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है और मुख्यमंत्री चुप हैं. उनके इर्द-गिर्द जो लोग हैं, वो कुछ से कुछ गलत बयानबाजी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री खुद अपने व्यक्तित्व का पतन करने में तुले हैं."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक, बीजेपी

लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी के इस्तीफे की मांग : बता दें कि लालू यादव पर आरोप है कि यूपीए सरकार के दौरान रेल मंत्री रहते उन्होंने रेलवे में कई लोगों की नौकरी लगवाई और इसके बदले सस्ते दामों में जमीन ली गई. इसी मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. जिसके बाद से बीजेपी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details