बिहार चुनाव रिजल्ट 2020 : NDA को पूर्ण बहुमत, एक बार फिर से नीतीशे कुमार - एनडीए में कौन आगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना के बाद आए परिणाम एनडीए के पक्ष में गए. प्रदेश के 38 जिलों में बनाए गये 55 केंद्रों पर मतगणना की गई. हमारे रिपोर्टर लगातार लाइव रिपोर्टिंग कर आप तक सबसे तेज नतीजे पहुंचाते रहे. नीचे पल-पल की अपडेट दी गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
By
Published : Nov 10, 2020, 6:05 AM IST
|
Updated : Nov 10, 2020, 9:40 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 रिजल्ट : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का चुनावी परिणामों के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई. बिहार के सभी जिलों को मिलाकर कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए गये. इन मतगणना केंद्रों में कुल 414 हॉल में हुई वोटों की गिनती के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला. वहीं, बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में जनादेश सुनाया. ईटीवी भारत बिहार चुनाव रिजल्ट की पल-पल की अपडेट आपको देता रहा.
एनडीए को 125
महागठबंधन को 110
अन्य को आठ सीटें
Live Update:
7.29 PM
मधुबनी से आरजेडी प्रत्याशी समीर कुमार सेठ की जीत
ताजा जानाकरी
5.58 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CM नीतीश कुमार को किया फोन
एनडीए के पक्ष में आए रुझान के बाद मुख्यमंत्री से की बातचीत
दिनारा से नीतीश के मंत्री जय कुमार सिंह हारे
जहानाबाद से कृष्ण नंदन वर्मा हारे
बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन की हुई जीत
मोतिहारी से बीजेपी के प्रमोद कुमार जीते
बोचहां से आरजेडी के रमई राम की हुई हार
प्रेम कुमार का बयान
5:22
इन 21 सीटों पर जो होगा बीस, बिहार में उसी की बनेगी सरकार!
अलौली- रामवृक्ष सदय, आरजेडी-774 वोट
अलीनगर- बिनोद मिश्रा, आरजेडी-42
अतरी- मनोरमा देवी, जेडीयू- 288
बाजपट्टी, डॉक्टर रंजू गीता, जेडीयू-790
बरहारा- सरोज यादव, आरजेडी-196
मनोज झा का बयान
बक्सर, परशुराम चौबे, बीजेपी-704
दरौंधा- अमरनाथ यादव, सीपीआई (एमएल)- 695
कदवा- शकील अहमद खान, कांग्रेस-791
करगहर- संतोष कुमार मिश्रा, कांग्रेस-373
कसबा, प्रदीप कुमार दास, एलजेपी-627
कटोरिया- स्वीटी सीमा, आरजेडी- 608
किशनगंज- इजहरुल हुसैन, कांग्रेस- 725
मधेपुरा- निखिल मंडल, जेडीयू- 974
मधुबन- राणा रंधीर, बीजेपी- 414
मनहार- उमेश सिंह कुशवाहा, जेडीयू-751
मोहिउद्दीन नगर- राजेश कुमार सिंह, बीजेपी-996
रजौली- प्रकाश वीर, आरजेडी-125
सरायरंजन- विजय कुमार चौधरी, जेडीयू- 545
शेखपुरा- विजय कुमार, आरजेडी- 897
सिकंदरा- सुधीर कुमार, कांग्रेस- 674
तरारी- नरेन्द्र कुमार पांडेय, निर्दलीय-302 बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है': उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
देखें रिपोर्ट.
4:30 PM
ये उम्मीदवार जीते, अधिकारिक घोषण होना बाकी
मोहनिया सुरक्षित विधानसभा से राजद की संगीता देवी जीतीं
बलराम पुर विधानसभा से माले उम्मीदवार महबूब आलम जीते
आलमनगर विधानसभा से जदयू उम्मीदवार नारायण यादव जीते
बरुराज विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अरूण कुमार सिंह जीते
मीनापुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार राजीव कुमार जीते
मुजफ्फपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विजेन्द्र चौधरी जीते
पारो विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह जीते
साहेबगंज विधानसभा से वीआईपी उम्मीदवार राजू कुमार सिंह जीते
सकरा सुरक्षित विधानसभा जदयू उम्मीदवार अशोक कुमार चौधरी जीते
बगहा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह जीते
मतगणना केंद्र से ईटीवी भारत संवाददाता
बेतिया विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रानी देवी जीतीं
चनपटिया विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार उमाकांत सिंह जीते
लौरिया विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार विनय बिहारी जीते
नरकटियागंज विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रश्मि वर्मा जीतीं
नौतन विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार नारायण प्रसाद जीते
रामनगर सुरक्षित विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार भागीरथी देवी जीतीं
वाल्मिकी नगर विधानसभा से जदयू उम्मीदवार धीरेन्द्र प्रताप सिंह जीते
बख्तियारपुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार अनिरूद्ध कुमार जीते
बिक्रम विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ सिंह जीते
दानापुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार रितलाल यादव जीते
दीघा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया जीते
मतगणना केंद्र से ईटीवी भारत संवाददाता
3:40 PM
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान
NDA -129 सीटों पर आगे- BJP 73, JDU 49, VIP- 5, HAM-2, महागठबंधन 103 सीटों पर आगे - RJD 64, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 18, BSP-2, AIMIM-4, LJP-1 और 4 सीटों पर निर्दलीय आगे.
प्रिया पीछे शाहनवाज हुसैन का बयान
ये उम्मीदवार जीते, अधिकारिक घोषण होना बाकी
केवटी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार मुरली मनोहर झा जीते
मोकामा विधानसभा से आरजेडी उम्मीदवार अनंत सिंह जीते
गया टाउन विधानसभा से बीजेपी नेता प्रेम कुमार जीते
औरंगाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शंकर सिंह जीते
नबीनगर से आरजेडी उम्मीदवार विजय कुमार सिंह जीते
गोह विधानसभा से आरजेडी उम्मीदवार भीम सिंह जीते
साहेबपुर कमाल विधानसभा से आरजेडी उम्मीदवार सतानंद सम्बुधा जीते
दरभंगा ग्रामीण से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ललित कुमार यादव 2141 वोटों से जीते
बरहड़ा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राघवेन्द्र प्रताप सिंह जीते
संदेश विधानसभा से राजद उम्मीदवार किरण देवी जीती
राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ राम जीते
बहादुरपुर विधानसभा से जदयु उम्मीदवार मदन सहनी जीते
बेनीपुर विधानसभा से जदयु उम्मीदवार अजय चौधरी जीते
दरभंगा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार संजय सरावगी जीते
हायाघाट विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रामचन्द्र शाह जीते
केवटी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार मुरली मोहन झा जीते
वजीरगंज विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार वीरेन्द्र सिंह जीते
गोपालगंज विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सुभाष सिंह जीते
जेडीयू के चंद्रिका राय की हार, धमदाहा से लेसी सिंह जीतीं
साहेबगंज से वीआईपी के राजू सिंह ने राजद के रामविचार राय को हराया
छपरा- सोनपुर से राजद के डॉ रामानुज प्रसाद 7000 वोट से जीते.
संजय सिंह, जेडीयू नेता
3:00 PM
दरभंगा के जाले विधानसभा का हाल
जाले सीट से बीजेपी के जीबेश कुमार जीते
मशकूर अहमद को जीबेश ने हराया
मशकूर पर जिन्ना प्रेमी होने का लगा था आरोप
जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी
संजय जायसवाल का बयान
2: 40 PM
पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में EVM हैक हो गई है और प्लूरल्स पार्टी के वोट को बीजेपी ने अपने पक्ष में कर लिया.
जानें बिहार चुनाव की बड़ी खबर
रुपौली से जदयू की बीमा भारती की जीत लगभग तय
बेनीपुर से जदयू के विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी करीब 8 हज़ार वोट से जीते, कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी को हराया, आधिकारिक घोषणा बाकी
कैमुर के मोहनिया से राजद के संगीता कुमार की लगभग 8500 से जीत बड़ी खबर, आधिकारिक घोषणा बाकी
मुजफ्फरपुर के ग्यारह विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के रुझान
मुजफ्फरपुर नगर से कांग्रेस के प्रत्यासी बिजेंद्र चौधरी 2500 वोट से भाजपा के प्रत्यासी सुरेश शर्मा से आगे
कुढ़नी से राजद प्रत्यासी अनिल सहनी 4064 वोट से भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता से आगे
औराई से भाजपा के उमीदवार रामसूरत राय 12106 वोट से निकटतम सीपीएम प्रत्याशी आफताब आलम से आगे
पारू से भाजपा के प्रत्यासी अशोक सिंह 4398 वोट से निर्दलीय प्रत्याशी संकर राय से आगे
बरूराज से भाजपा के प्रत्यासी अरुण सिंह 26826 वोट से राजद प्रत्यासी नंद कुमार राय से आगे
मीनापुर से राजद प्रत्यासी राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव 4583 वोट से जदयू के उमीदवार मनोज कुमार से आगे
बोचहां से वीआईपी के प्रत्यासी मुसाफिर पासवान 7773 वोट से राजद प्रत्यासी रमई राम से आगे
सकरा से जदयू के प्रत्यासी अशोक चौधरी 3477 वोट से निकटतम प्रत्यासी कोंग्रेस प्रत्यासी उमेश राम से आगे
गायघाट से जदयू के प्रत्यासी महेश्वर यादव 3643 वोट से निकटम प्रत्यासी राजद के निरंजन रॉय से आगे
साहेबगंज से बिआईपी के प्रत्यासी राजू सिंह 5985 वोट से राजद के प्रत्यासी राम बिचार रॉय से आगे
कांटी से निर्दलीय प्रत्यासी अजित कुमार 3612 वोट से राजद के प्रत्यासी इसराईल मंसूरी से आगे
1.56 PM
दरभंगा के केवटी से बीजेपी को मिली पहली जीत
केवटी से मुरारी मोहन झा ने दर्ज की जीत
अब्दुल बारी सिद्दीकी की हार
बिहार में अब तक एक करोड़ से ज़्यादा मतों की गणना हो चुकी है: आशीष कुंद्रा, उप निर्वाचन आयुक्त
देर शाम तक चलेगी मतगणनाकरीब 4.10 करोड़ मतदान हुए हैं और अब तक 92 लाख मतगणना हो चुकी है. मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है. औसत 35 राउंड मतगणना होगी, मतगणना देर शाम तक चलेगी: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(CEO) एच.आर. श्रीनिवास
1.25 PM
रधोपुर विधानसभा का हाल
राघोपुर सीट से आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी आगे
महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव आगे
तेजस्वी यादव को अब तक मिले 17575 वोट
बीजेपी उम्मीदवार को 12248 वोट मिले
एलजेपी उम्मीदवार को मिले 5872 वोट
बिस्फी सीट से पुष्पम प्रिया पीछे
पुष्पम प्रिया को महज 243 वोट मिले
बिस्फी में बीजेपी को मिले 21 हजार से ज्यादा वोट
1.11 PM
दरभंगा की विधानसभा सीटों का हाल
हार के कगार पर राजद के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी
केवटी सीट से चल रहे हैं पीछे
बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने पछारा
अब तक 22 राउंड की हो चुकी है गिनती
कुल 28 राउंड तक होगी मतगणना
नवादा की विधानसभा सीटों का हाल
सभी तीन सीटों पर आरजेडी आगे
12.58
20 प्रतिशत वोटों की हुई गिनती- EC
देर शाम तक आएंगे नतीजे- EC
बिहार में कई सीटों पर 50 राउंड तक हो सकती है काउंटिंग
12.45PM
वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उपचुनाव मतगणना
जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार आगे
4500 वोटों से आगे चल रहे हैं सुनील कुमार
12. 38 PM
पटना के सभी विधानसभा का हाल
पटना के बांकीपुर सीट से बीजेपी के नितिन नवीन आगे
बख्तियारपुर से बीजेपी के रणविजय 984 वोट से आगे
बाढ़ में कांग्रेस के सतेन्द्र बहादुर 4109 वोट से आगे
दीघा से संजीव चौरसिया 7800 वोट से आगे
पटना साहिब से भाजपा के नंदकिशोर यादव 322 वोट से आगे
दानापुर से राजद रितलाल यादव 20498 वोट से आगे
फतुवा से भाजपा के सत्येन्द्र कुमार सिंह 714 वोट से आगे
मनेर से भाई राजद बीरेंद्र 9432 वोट से आगे
फुलवारीशरीफ से भाकपा माले 3263 वोट से आगे
मसौढ़ी से राजद प्रत्याशी रेखा देवी 2782 वोट से आगे
मोकामा से राजद के अनंत सिंह 6765 वोट से आगे
पालीगंज से भाकपा माले संदीप सौरव 5130 वोट से आगे
बिक्रम से कांग्रेस सिद्धार्थ सौरव 7541 वोट से आगे
कुम्हरार से भाजपा अरुण सिन्हा 4800 वोट से आगे
12.32PM
अब तक आए रुझानों को देखते हुए भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता, पार्टी ऑफिस के बाहर जश्न मना रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर NDA 127 सीटों पर आगे- BJP 73, JDU 47, विकासशील इंसान पार्टी 7
महागठबंधन 100 सीटों पर आगे- RJD 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19 एक पर BSP, 3 पर AIMIM, 5 पर LJP और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे.
12.22PM
कटिहार के सात विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी
बरारी में जदयू विजय सिंह 6387 मत से आगे
कटिहार में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 603 मत से आगे
कटिहार विधान सभा में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 603 मत से राजद के रामप्रकाश महतो से आगे
कोढ़ा विधान सभा में बीजेपी क़ि कविता पासवान 8158 मत से आगे
प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के निशा सिंह 6570 मत से कांग्रेस के प्रत्याशी तौकीर आलम से आगे
कदवा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी सूरज प्रकाश राय 1530 मत से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शकील अहमद खान से आगे
मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह 4200 मत से जनता दल यू के संभू सुमन से आगे
बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में माले प्रत्याशी महबूब आलम 21081 मत से वीआईपी के वरुण झा से आगे
12.10PM
बिहार में सबसे बड़ी पार्टी पार्टी बनकर उभर रही भाजपा
जदयू, राजद, कांग्रेस सभी को छोड़ा पीछे
अब तक 69 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे
12.01pm
बिहार में वाम मोर्चा की बड़ी वापसी
19 सीटों पर वाम दल के प्रत्याशी आगे
सबसे ज्यादा माले के 13 प्रत्याशी आगे
11.37AM
एक साल पहले, RJD लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत सकी, लोकसभा परिणामों के अनुसार, JDU और सहयोगियों को 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करनी थी. पिछले एक साल में नीतीश को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचा है या आरजेडी में शामिल नहीं है, हम केवल COVID-19 प्रभाव के कारण हार रहे हैं: जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी
11.34AM
बड़ी खबर: तेज प्रताप दूसरे राउंड में पीछे
हसनपुर सीट से तेज प्रताप पीछे
जदयू को 7958 वोट वहीं राजद को 6416 वोट
राजद के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है हसनपुर
11.21AM
मधुबन से भाजपा के तीसरे राउंड में राणा रंधीर सिंह 1643 वोट से आगे
पटना साहिब से नंदकिशोर यादव 1778 पीछे
11.06AM
राघोपुर विधानसभा सीट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
बख्तियारपुर से रणविजय सिंह 1113 वोट से आगे
दीघा से संजीव चौरसिया 482 वोट से आगे
पटना साहिब से नंदकिशोर यादव 1778 पीछे
फतुहा से सत्येंद्र कुमार 1017 वोट से आगे
दानापुर से रीतलाल यादव 4646 वोट से आगे
मनेर से भाई बीरेंद्र 3838 वोट से आगे
फुलवारीशरीफ से अरुण मांझी 763 वोट से आगे
मसौढ़ी से रेखा देवी 1377 वोट से आगे
पालीगंज से संदीप सौरव 1400 वोट से आगे
बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव 3124 वोट से आगे
कुम्हरार से अरुण सिन्हा 887 वोट से आगे
10.42AM
122 से ज्यादा सीटों पर एनडीए की बढ़त
240 सीटों के आए रुझान
महागठबंधन को पछाड़ा
पूर्वी चंपारण सुगौली विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शशि भूषण सिंह 1001 मतों से आगे चल रहे हैं
बांका की सबसे बड़ी खबर: बांका विधानसभा रामनारायण मंडल, बेलहर रामदेव यादव, धोरैया भूदेव चौधरी, अमरपुर मृणाल शेखर, कटोरिया स्वीटी हेंब्रम आगे हैं.
10.30AM
दूसरे राउंड में कल्याण से भाजपा के सचिन्द्र सिंह 502 से आगे
समस्तीपुर मोहिउद्दीननगर से राजद प्रत्याशी एज्या यादव आगे
छपरा के बनियापुर से केदार सिंह राजद 7843, तारकेश्वर सिंह 5572 वोट से आगे
एकमा छपरा से सीता देवी 450 मतों से आगे
समस्तीपुर विधानसभा से जदयू से पूर्व सांसद अश्वमेध देवी आगे
10.15 AM
शुरुआती रुझानों में नंद किशोर यादव पीछे
मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट से बड़ी खबर
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा 1300 मतों से पीछे
सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी आगे
हसनपुर से तेजप्रताप आगे
जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह आगे
औरंगाबाद से कांग्रेस के आनन्द शंकर सिंह भाजपा के रामाधार सिंह से आगे
कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश राम 850 वोट से आगे
मुजफ्फरपुर पारू से बीजेपी के अशोक सिंह 1308 मतों से आगे
साहेबगंज विधानसभा सीट से वीआईपी से राजू सिंह 669 वोट से आगे
अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के मृणाल शेखर आगे
विभूतिपुर से सीपीआई ( एम ) आगे
रोसड़ा सुरक्षित से बीजेपी आगे
झाझा से दामोदर रावत 2820 वोट से आगे
पूर्णिया सदर से भाजपा के विजय खेमका 1663 मत से आगे
बेतिया 5 वें राउंड में बीजेपी 1000 मतों से आगे
राजपुर से कांग्रेस के 2270 के साथ विश्वनाथ राम आगे
कुढ़नी से बीजेपी प्रत्याशी आगे
चैनपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद आगे
चनपटिया में चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 1400 से आगे
सासाराम से आरजेडी के राजेश गुप्ता आगे
चेनारी से कांग्रेस के मुरारी गौतम आगे
काराकाट से माले के अरुण सिंह आगे
नोखा से राजद की अनिता चौधरी आगे
दिनारा से राजेंद्र सिंह लोजपा प्रत्याशी आगे
बेलसंड विधानसभा राजद आगे
विभूतिपुर विधानसभा सीट से सीपीआई आगे
10.3 AM
जेडीयू कोटे नेता और बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं.
VIP के मुकेश सहनी रुझानों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं.
9.50 AM
पप्पू-पुष्पम प्रिया पीछे
परसा से राजद के छोटे लाल राय आगे
जेडीयू के चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं
बेनीपट्टी से बीजेपी बिनोद नारायण झा आगे
हरलाखी से जदयू के सुधांशु शेखर आगे
राजनगर से भाजपा के रामप्रीत पासवान आगे
खजौली से भाजपा के अरुण शंकर प्रसाद
बाबूबरही से जदयू की मीणा कामत आगे
विस्फी में भाजपा के हरिभूषण ठाकुर आगे
मधुबनी से महागठबंधन के समीर महासेठ आगे
फुलपरास से कॉंग्रेस आगे
नालंदा से जदयू के श्रवण कुमार 2655 वोट से आगे
आरा, बड़हरा और संदेश विधानसभा सीटों पर महागठबंधन आगे
अलौली विधानसभा से एलजेपी के रामचंद्र सदा आगे
बेलदौर से कांग्रेस के चंदन यादव आगे
वाल्मीकिनगर से जदयू उम्मीदवार 250 मतों से आगे
नौतन से कांग्रेस प्रत्याशी शेख कामरान 450 मत से आगे
पूर्णिया सदर से बीजेपी के विजय खेमका आगे
धमदाहा से जदयू की लेसी सिंह आगे
कसबा से कांग्रेस के अफाक आलम आगे
रुपौली से जदयू की बीमा भारती आगे
सारण जिले के -एकमा राजद श्रीकांत यादव
मांझी से सीपीआईएम के सतेन्द्र यादव आगे
बनियापुर लोजपा के तारकेश सिंह आगे
छपरा से राजद के रणधीर सिंह आगे
मढ़ौरा से राजद के जीतेन्द्र यादव आगे
अमनोर से राजद के सुनील राय आगे
गरखा से बीजेपी के ज्ञानचंद्र मांझी आगे
सोनपुर से राजद के रामनुज प्रसाद आगे
रूनी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र जदयू प्रत्याशी आगे
9.26 AM
वाल्मीकिनगर लोकसभा उप चुनाव
जेडीयू के सुनील कुमार 1400 मतों से आगे
नालंदा विधानसभा से श्रवण कुमार करीब 800 वोट से आगे
परबत्ता विधानसभा से राजद के दिगम्बर चौरसिया आगे
बेतिया से भाजपा प्रत्याशी 750 मतों से आगे
चनपटिया से बीजेपी प्रत्याशी 450 से आगे
भभुआ विधानसभा से राजद के प्रत्याशी भरत बिंद आगे
बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संजय राम आगे
चैनपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जमा खान आगे
जमुई से भाजपा के उम्मीदवार श्रेयसी सिंह 500 वोटों से आगे
बांका विधानसभा क्षेत्र से रामनारायण मंडल आगे
बेलहर से रामदेव यादव आगे चल रहे हैं
अमरपुर से लोजपा के मृणाल शेखर आगे चल रहे हैं
धोरैया से जदयू के मनीष कुमार आगे चल रहे हैं
कुढ़नी से भाजपा के केदार गुप्ता आगे
बोचहां से वीआईपी के मुसाफिर पासवान आगे
औराई से भाजपा के रामसूरत राय आगे
सकरा से जदयू के अशोक चौधरी आगे
मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा आगे
गोह से बीजेपी के मनोज शर्मा 219 वोट से आगे
खगड़िया सदर से जदयू की पूनम यादव आगे
मोहनिया विधानसभा से राजद के प्रत्याशी संगीता कुमारी आगे
रामगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी अशोक अशोक सिंह आगे
झाझा से जदयू उम्मीदवार दामोदर रावत 1796 मतों से आगे
वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस आगे
9.24 AM
दरभंगा : शहरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी आगे
संजय सरावगी अपने प्रतिद्वंदी अमरनाथ गामी से आगे
लगभग एक हजार मतों से आगे चल रहे हैं संजय सरावगी
शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी आगे
लौरिया विधासभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
9.15 AM-
बांका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रामनारायण मंडल आगे
बेलहर विधानसभा क्षेत्र से राजद के रामदेव यादव आगे औरंगाबाद विधानसभा से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह पीछे बीजेपी रामाधार सिंह आगे
नरकटियागंज से बीजेपी की रश्मि वर्मा बैलेट गिनती में आगे
8.44 AM : 61 सीटों का आया रुझान
एनडीए 33, महागठबंधन 23, एलजेपी 2 और अन्य 3 पर आगे
8.31 AM:- 28 सीटों का आया रुझान
एनडीए 17, महागठबंधन 10 और एलजेपी को एक सीट पर बढ़त
तीन चरणों में हुए मतदान के बाद सभी 3 हजार 738 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा. बिहार में एनडीए, महागठबंधन जीडीएसएफ तीन मोर्चों ने चुनावी मैदान में हुंकार भरी. वहीं, एलजेपी और प्लूरल्स पार्टी ने भी आधी से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. आज ईवीएम सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की मेहनत और उनको मिले जनता के प्यार को सार्वजनिक कर देगी.
मतगणना केंद्रों पर खास तैयारी बिहार में सभी मतगणना केंद्रों पर थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया है. सीसीटीवी की निगरानी पर मतगणना होगी. वहीं, कोरोना महामारी से बचाव को लेकर खास बंदोबस्त किये गए हैं.