पटना: बिहार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 54 अफसर मिल गए हैं. बिहार प्रशासनिक सेवाके अधिकारी लंबे समय से आईएएस के रूप में प्रोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे थे. मंगलवार को इनकी प्रोन्नति की अधिसूचना केंद्र सरकार के कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्रालय ने जारी की. जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है, उनमें 2020 बैच के 25, वहीं 2021 बैच के 21 तथा 2022 बैच के आठ अधिकारी हैं.
2020 बैच के 25 अधिकारियों की प्रोन्नती: 2020 की रिक्ति पर जिन अफसरों को आईएएस में प्रोन्नति मिली है उनमें सुशील कुमार, किशोरी चौधरी, पुरुषोत्तम पासवान, उज्जवल कुमार सिंह, विनय कुमार राय, नरेश झा, रजनीकांत, शशांक शेखर सिन्हा, मुकेश कुमार सिन्हा, निर्मल कुमार, शिव कुमार शैव, धीरेंद्र पासवान, अरविंद मंडल, अनिल चौधरी, विश्ननाथ चौधरी, ब्रजेश कुमार, अरुण कुमार सिंह, विभूति रंजन चौधरी, नवीन, जयप्रकाश सिंह, आलोक कुमार, मो. मकसूद आलम, अनिमेश पांडेय व सत्यप्रकाश शर्मा हैं.
2021 बैच के 21 अधिकारियों की प्रोन्नती:2021 की रिक्ति के आधार पर जिन अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी गई है उनमें उपेंद्र प्रसाद, अरुणाभ चंद्र वर्मा, गीता सिंह, अरुण कुमार झा, संजय कुमार, नंदकिशोर साह, निशीथ वर्मा, सुधांशु कुमार सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, राजीव कुमार श्रीवास्तव, डा. विद्यानंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार-1, पवन कुमार सिन्हा. महावीर प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार, इबरार आलम वअंजुला प्रसाद शामिल हैं.