CM नीतीश और पीएम मोदी की बैठक
सीएम नीतीश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. कोरोना वायरस और बिहार में लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी. बता दें कि पीएम मोदी राज्य के सीएम के राय बाद ही फैसला लेना चाहते हैं.
सत्तरघाट महासेतु का CM करेंगे उद्घाटन
सीएम नीतीश कुमार आज गोपालगंज में बन रहे सत्तरघाट महासेतु का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. बता दें कि शिलान्यास के आठ साल बाद पुल को तैयार किया गया है. यह पुल सारण और तिरहुत को जोड़ने का अहम जरिया बन गया है.
गोपालगंज सत्तरघाट महासेतु मुंगेर में BJP की जनसंपर्क अभियान
बीजेपी कार्यकर्ता आज मुंगेर में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. साथ ही लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताएगी. इस संबंध में जैन धर्मशाला में बैठक और बाजार में पर्चा वितरण भी किया जाएगा.
बिहारी प्रवासियों की पंजाब वापसी
बिहारी प्रवासी को पंजाब फिर से बुला लिया गया है. इस समय पंजाब में फसल कटाई और बुआई का समय है. इसको लेकर किसानों ने अपनी मदद के लिए श्रमिकों को फिर से वापस पंजाब बुलाया है.
PM मोदी की राज्यों के सीएम के साथ बैठक
अनलॉक-1 पर पीएम मोदी आज और कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक वर्चुअल होगी. जिसमें कोरोना और लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी. बता दें कि ये बैठक दो चरणों में होगी.
नेपाल के नए नक्शे पर आज हो सकती है वोटिंग
नेपाल में आज नए नक्शे पर वोटिंग हो सकती है. नेशनल असेंबली ने सांसदों को विधेयक के प्रावधानों में संशोधन पेश करने के लिए 72 घंटे का समय दिया है. बता दें कि नए नक्शे में कई भारतीय इलाकों को नेपाल ने अपना बताया है. नेशनल असेंबली से पारित होने के बाद विधेयक राष्ट्रपति के पास दस्तखत के लिए जाएगा.
नेपाल में नक्शे पर वोटिंग दिल्ली में उपराज्यपाल की कोरोना स्थिति पर बैठक
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है. जिसमें वे कोरोना की मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. साथ ही इसकी रोकथाम के लिए किए गए कर्यों की समीक्षा करेंगे.
अनिल बैजल, दिल्ली उपराज्यपाल हिमाचल में आज CPI (m) का हल्लाबोल
कोरोना काल में बुरे वक्त में गुजर रहे मजदूरों के समर्थन में सीपीआई एम कार्यकर्ता आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. सीपीआई एम मजदूरों के समर्थन में 4 मांगों को उठाया है. कार्यकर्ताओं के मुताबिक अगर सरकार ने उनकी बात नहीं सुनती है तो प्रदर्शन आंदोलन में तब्लील किया करेंगे.
दिवंगत अभिनेता सुशांत की बहन भारत के लिए रवाना
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन आज अमेरिका से भारत के लिए रवाना होंगी. बता दें कि रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद कल उनका अंतिम संस्कार किया गया.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जयपुर में मिली 9 नई फ्लाइट को मंजूरी
कोरोना काल के बीच हवाई सेवा धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. आज से जयपुर में एक साथ 9 फ्लाइट को उड़ने की मंजूरी दी गई है. बता दें कि 25 मई को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने विमान सेवा फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी.