बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज की 10 बड़ी खबरें, इन पर रहेगी खास नजर - Politics of Bihar

आज का दिन सियासी घटनाक्रमों से लेकर तमाम मसलों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. भारत बंद को लेकर जहां सड़कों पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ता उतरेंगे. वहीं, अपनी यात्रा को लेकर तेजस्वी और चिराग भी जोर लगाएंगे. एक तरफ पीएम 'मन की बात' करेंगे, वहीं दूसरी तरफ सीएम के भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे. इन सब के बीच भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच पर भी लोगों की खास नजर रहेगी.

Bihar News
Top News

By

Published : Feb 23, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 8:04 AM IST

1. आज प्रोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर लिए भीम आर्मी ने 'भारत बंद' बुलाया है. बंद को महागठबंधन का भी साथ मिला है.

2. पप्पू यादव ने भी 'भारत बंद' का समर्थन किया है. पूरे बिहार में जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.

देखें आज की बड़ी खबर

3. तेजस्वी यादव आज से अपनी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत कर रहे हैं. पटना के वेटनरी कालेज ग्राउंड में वे सभा को संबोधित करेंगे.

4. चिराग पासवान 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' यात्रा के तहत आज अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में रहेंगे. इस दौरान वे लोगों से मिलेंगे.

5. पटना के ज्ञान भवन में अखिल भारतीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन होगा. 11 बजे सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे.

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे. ये मासिक कार्यक्रम की 62वीं कड़ी होगी.

7. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा दौरे पर जाएंगे. जहां वे 4 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

8. दिल्ली के शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों से आज भी सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त वार्ताकार बातचीत करेंगे. सोमवार को उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में रिपोर्ट जमा करना है.

9. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. बताएं कि टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 165 रनों पर सिमट गई थी.

10. चेन्नई में आज से ट्रायथलन एशिया कप शुरू हो रहा है. इसमें अलग-अलग देशों के 30 और भारत के 70 से ज्यादा ट्रायथलीट हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Feb 23, 2020, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details