पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आईटीआई की परीक्षा तिथि 15 मई को तय की गई है. आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त एंव अध्ययन कर रहे छात्रों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए यह परीक्षा होगी.
इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रवेश पत्र अपने वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है. शिक्षण संस्थानों के प्रचार इसे डाउनलोड कर छात्रों को 12 मई तक उपलब्ध करा देंगे. इसके बाद परीक्षा 15 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
बिहार: ITI की परीक्षा 15 मई को, दो पालियों में बैठेंगे परीक्षार्थी - परीक्षा खबर
परीक्षा 15 मई को प्रथम पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक होगी. वहीं द्वितीय पाली में दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा चलेगी.
हर जिले में सेंटर
परीक्षा के मद्देनजर हर जिले में सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा में आईटीआई पास और इसके प्रथम और द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी की परीक्षा होगी.
दो पाली में होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी की परीक्षा 15 मई को प्रथम पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक होगी. वहीं द्वितीय पाली में दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा चलेगी.