बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIA ने उद्योग मंत्री और उद्योग सचिव को लिखा पत्र, रोजगार के नए अवसर के लिए दिया सुझाव - BIA ने उद्योग मंत्री और उद्योग सचिव को लिखा पत्र

प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के मामले में सुझाव देते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कहा है कि राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए नए उद्योगों की स्थापना करनी होगी.

पटना
पटना

By

Published : Jun 11, 2020, 10:12 PM IST

पटना:बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और उद्योग सचिव को बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में मौजूदा स्थिति से उबरने के लिए उद्योग विभाग को अनेकों सुझाव भी दिए हैं. साथ ही सरकार द्वारा लिए गए फैसले में एसोसिएशन ने सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष राम लाल खेतान

दरअसल, कोरोना काल में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार लौटे हैं. सभी को जल्द से जल्द रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार कार्य कर रही है. वहीं, प्रवासी मजदूरों की संख्या अधिक और उद्योगों की काफी कमी सरकार की राह में रोड़े की तरह है. इसी मामले में सुझाव देते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कहा है कि राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए नए उद्योगों की स्थापना करनी होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार के हर कदम पर साथ है एसोसिएशन'
राज्य में स्थाई रोजगार के अवसर सृजित करने में उद्योग जगत ही कुछ कर सकता है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 को और ज्यादा आकर्षक और व्यवहारिक रूप देने के लिए उसमें कुछ संशोधन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जल्द ही लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के उत्थान के लिए सरकार जो भी बदलाव करेगी. उसमें एसोसिएशन सरकार का साथ देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details