बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूदेव चौधरी फिर से बने प्रदेश अध्यक्ष, नीतीश सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी RLSP

राजधानी पटना में 12 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ था. हालांकि सांगठनिक चुनाव प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा रोक दी गई थी. इस रेस में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चैाधरी और प्रधान महासचिव सत्यानंद दांगी चल रहे थे. अंत में पार्टी की कमान फिर से भूदेव के हाथों में सौंपी गई है.

पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Oct 29, 2019, 9:20 PM IST

पटना: रालोसपा सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का सांगठनिक विस्तार कर दिया है. संगठन चुनाव के बाद प्रदेश कमेटी का एलान कर दिया गया है. पूर्व सांसद और वर्तमान में प्रदेश रालोसपा अध्यक्ष भूदेव चौधरी को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा 6 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया है.

पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के साथ भूदेव चौधरी

रालोसपा प्रमुख ने संगठन विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 11 प्रदेश उपाध्यक्ष और 23 प्रदेश महासचिव की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष का मनोनयन किया गया है. जिसमें 6 प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई है. अभिषेक झा को महासचिव और मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है जबकि भोला शर्मा प्रवक्ता बनाये गए हैं. वहीं, सत्यानंद दांगी की जगह निर्मल कुशवाहा को प्रधान महासचिव बनाया गया है.

मीडिया को संबोधित करते उपेंद्र कुशवाहा

ये रही कुशवाहा की टीम
हिमांशु पटेल युवा प्रकोष्‍ठ, सुभाष सिंह कुशवाहा किसान प्रकोष्‍ठ, सुभाष चंद्रवंशी अतिपिछड़ा प्रकोष्‍ठ, मधु मंजरी महिला प्रकोष्‍ठ. मुस्‍ताक अहमद अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ और इंजीनियर रोशन राजा को सूचना तकनीकी प्रकोष्‍ठ का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है.

पार्टी कार्यालय में घोषणा करते उपेंद्र कुशवाहा

बिहार में आंदोलन करेगी रालोसपा
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के संगठन का विस्तार हो गया है. वहीं उन्होंने पार्टी में जान फूंकने के लिए नीतीश सरकार के नीतियों के खिलाफ पूरे बिहार में आन्दोलन चलाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी सरकार को शिक्षा स्वास्थ्य और बेरोजगारी को लेकर घेरेगी. वहीं, नीतीश सरकार के खिलाफ जनसंवाद यात्रा शुरू की जाएगी. यह यात्रा हर जिले में तीन दिन रहेगी और तीन मुद्दों पर लोगों से बात करेगी.

उपचुनाव के बाद महागठबंधन का बढ़ा मनोबल
उपेन्द्र कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि आगामी विधानसभाा चुनाव में शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर सरकार को चुनौती देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव परिणाम के बाद विपक्ष और जनता का मनोबल बड़ा है. अगले चुनाव तक निश्चित तौर पर आगे बढ़ते चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details