बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Film Award 2023: निरहुआ और प्रदीप चिंटू को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, आम्रपाली दुबे ने भी मारी बाजी - Bhojpuri Film Awards

भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 में बेस्ट एक्टर के नाम पर आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव ने बाजी मारी है. उन्हें साल 2019 में आई फिल्म शेर-ए-हिंदुस्तान के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है. जबकि भोजपुरी की दमदार अदाकारा आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

Bhojpuri Film Award 2023
Bhojpuri Film Award 2023

By

Published : Jan 25, 2023, 12:03 PM IST

पटनाः17वें भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023का रंगारंग कार्यक्रम (Bhojpuri Film Award organize in Mumbai) मुंबई के अथरवा कॉलेज में आयोजित किया गया. जहां बेस्ट एक्टर का खिताब आजमगढ़ से सांसद और एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम रहा. बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड प्रमोद शास्त्री और रजनीश मिश्रा को मिला. इसके अलवा प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे, अभय सिन्हा, देव सिंह, जैसे दिग्गजों को भी अवार्ड से नवाजा गया.

ये भी पढ़ेंःक्यों तानी आम्रपाली ने निरहुआ पर गन, जानिए क्या है माजरा

निरहुआ को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्डःदिनेश लाल यादव को बेस्ट एक्टर का अवार्ड 2019 में आई उनकी फिल्म शेर-ए-हिंदुस्तान के लिए मिला है. वहीं सब के दिलों पर राज करने वाले प्रदीप पांडेय चिंटू ने इस अवॉर्ड के साथ हैट्रिक लगा दी. अयोध्या भोजपुरी सिने अवॉर्ड और झारखंड इन्टरनेशनल फिल्म अवॉर्ड के बाद भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में भी वे बेस्ट एक्टर चुने गए और उन्हें साल 2020 से 2021 में आई उनकी फिल्म 'यह कहानी है लैला मजनू की' के लिए यह अवॉर्ड मिला है.

दो लोगों को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्डःवहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे को 2020 में आई उनकी फिल्म लागल रहा बताशा के लिए दिया गया, तो अपनी वरस्टाइल एक्टर देव सिंह को फिल्म कसम पैदा करने वाले की 2 के लिए बेस्ट नेगेटिव एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. जबकि 2019 में छलिया के लिए प्रमोद शास्त्री को और 2020 से 2021 में दुल्हन वही जो पिया मन भाए के लिए रजनीश मिश्रा को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला. निर्माता अभय सिन्हा को ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाए’ के लिए बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला तो रत्नाकर कुमार को बाबुल के लिए बेस्ट फिल्म सोशल इशू का अवॉर्ड मिला.

यादगार बना भोजपुरी सिने अवॉर्ड कार्यक्रमःमालूम हो कि इस बार भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में दो साल यानी 2019 और 2020 से 2021 में आई फिल्मों को शामिल किया गया था, क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से एक साल इस आयोजन को आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन इस बार जब यह आयोजित किया गया, तब इसमें खूब उत्साह और उमंग देखने को मिला. इस दौरान एक से बढ़ कर एक भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर सितारों के थिरकते पांव ने भोजपुरी सिने अवॉर्ड को हसीन और यादगार बना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details