नई दिल्ली/पटनाः फिल्मी सेलिब्रेटिज का राजनीति में कदम रखने का सिलसिला नया नहीं है. बॉलीवुड से लेकर साउथ मूविज के कई चर्चित चेहरे सियासत का हिस्सा बन चुके हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी कांग्रेस में शामिल (Rani Chatterjee Joined Congress) हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: जनता दल यूनाइटेड ने 20 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, जानिए किस-किस पर लगाया दांव
मंगलवार को रानी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उत्तर प्रदेश चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं के पालाबदल खेल के बीच भोजपुरी क्वीन का 'हाथ' के साथ आना चर्चा का विषय बना हुआ है.
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे प्रियंका गांधी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. पोस्ट में रानी ने लिखा है कि "एक और लड़की लड़ने के लिए तैयार है. प्रियंका जी के अभियान 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के साथ जुड़कर मैं एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं.'
इसे भी पढ़ें-'विशेष दर्जे' पर RJD का JDU से सवाल- 'NDA छोड़ क्यों नहीं आते हमारे साथ', BJP बोली- 'ये कोरी राजनीति'
प्रियंका गांधी और एक्ट्रेस के साथ तस्वीर में एक और व्यक्ति हैं. उनका नाम सूरज सिंह ठाकुर है. वे मुंबई कांग्रेस के युवा नेता हैं. सूरज को रानी चटर्जी ने अपना मित्र बताया है. कांग्रेस में शामिल होने पर अभिनेत्री को बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP