पटना: भोजपुरी अभिनेत्री नेहा बंसल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेत्री रोते हुए पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा रही हैं. वीडियो में अभिनेत्री अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ये कहते हुए नजर आ रही है कि, 'पीएम मोदी, मेरी मदद करो, वरना मेरे पास मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा.'
वायरल वीडियो में नेहा बंसल ने अपने साथ हुई आपबीती को बयां की है. इस वीडियो में नेहा ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने अमेरिका की नागरिकता ले रखी है. इसके चलते उन्होंने अपना सब कुछ बेच दिया. नेहा का कहना है कि शादी के 6 महीने तक सबकुछ ठीक था. इसके बाद उनका पति उन्हें परेशान करने लगा. वो उन्हें घर में कैद कर जुर्म बरपाने लगा.
शादी के दौरान की अपने पति के साथ नेहा ( फाइल फोटो) 'कुछ नहीं कर सकते पीएम मोदी!'
नेहा ने वीडियो में कहा कि उनका पति ये कहते हुए धमकी देता है कि वो अमेरिकी नागरिक है. ऐसे में पीएम मोदी और भारतीय कानून उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. नेहा ने बताया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है. यही नहीं, अब वो उन्हें छोड़कर चला भी गया है.
तीन दिन से नहीं खाया खाना- नेहा
भोजपुरी अभिनेत्री के वायरल वीडियो में अभिनेत्री ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि कोई मेरी मदद करो. 3 दिन से बिना खाए-पिए पुलिस के चक्कर काट रही हूं. मोदी जी, प्लीज मेरी मदद करो. मेरा पति अमेरिकी नागरिक है. उसने 6 महीने पहले मुझसे शादी की थी. मेरे मां-बाप नहीं हैं. मैंने अपना सबकुछ बेचकर उस युवक से शादी की. शादी के 6 महीने बाद मेरे पति ने जिम्मेदारी नहीं उठाई. आज वो घर में तोड़फोड़ कर, मुझे छोड़कर भाग गया है.
इंडिया में पैदा होना ही मेरी गलती है क्या?
नेहा बंसल ने अपने वीडियो में कहा, 'क्या मेरी गलती सिर्फ इतनी है कि मैं हिंदुस्तान में पैदा हुई? क्या हिंदुस्तान अमेरिका से डरता है? क्या हिंदुस्तान के कानून की कोई वैल्यू नहीं है? मेरा पति अमेरिका भाग रहा है. अगर, वो भाग गया तो मेरे पास मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा. 4 दिन बाद मेरा पहला करवाचौथ है. मैं मोदी जी से अपील करती हूं कि वो मेरे पति को भागने से रोकें.'
कौन हैं नेहा बंसल...
- नेहा ने अब तक पांच फिल्मों में काम किया है, जिसमें भोजपुरी की दो फिल्में चंद्रिका और अम्बा प्रमुख हैं.
- नेहा नेएक्टिंग में सफलता पाने के बाद एनबी इंटरटेनमेंट के नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की थी.
- नेहा हरियाणा की रहने वाली हैं. मॉडलिंग के शौक के चलते वो मुंबई चली गईं.
- एक खबर के मुताबिक नेहा सिर्फ 100 रुपये लेकर घर से निकली थीं.
- अपनी मेहनत के दम पर भोजपुरी फिल्मों में उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया.