पटना:भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वी़डियो में एक्ट्रेस दुल्हन के लिबास में दिख रही हैं. अक्षरा ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना (Akshara Singh Bridal Look) है. हाथों में मेहंदी और ज्वैलरी पहने अक्षरा कयामत ढा रही है. अक्षरा सिंह के ब्राइडल लुक वाले वीडियो पर फैंस खूब कमेंट और शेयर कर रहे है.
ये भी पढ़ें: ब्लैक जालीदार ड्रेस में कमायत ढा रही भोजपुरी क्वीन, अक्षरा सिंह के ग्लैमर लुक देख दीवाने हुए फैंस
शादी के जोड़े में अक्षरा सिंह : बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने असल जिंदगी में नहीं बल्कि किसी शूट के सिलसिले में ब्राइडल लुक में नजर आ रही है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह दुल्हन बनकर खूब तारीफ बटोर रही हैं. दुल्हन के लिबास में अक्षरा सिंह को देख एक यूजर ने लिखा- 'एक दम दुल्हन लग रही हो.' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'मैम अब शादी कर लो आप'
फैंस ने पूछा- कौन है वो खुशनसीब? :अक्षरा सिंह के इस वीडियो पर फैंस के कमेंट रुकने का नाम नहीं ले रहे है. एक यूजर ने लिखा- 'आज कैमरामैन होश में रहेगा या नहीं, मुझे नहीं पता. पर बेचारा इस खूबसूरती पर मारा जाएगा.' एक और यूजर ने लिखा- 'कर ली शादी बताया भी नहीं.' एक यूजर ने तो पूछ लिया-'जिसकी दुल्हनिया आप बनेंगी वो पागल हो जाएगा, लेकिन वो कौन खुशनसीब हैं, समझ नहीं आ रहा हैं.'
क्या है अक्षरा के ब्राइडल लुक का राज : दरअसल, अक्षरा सिंह का लेटेस्ट म्यूजिक एलबम टिंकिया (Akshara Singh Tinkiya) का के शूट कर रही हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने अपने ब्राइडल लुक से सबको चौंका दिया था. अक्षरा अपने ब्राइडल लुक से इस एलबन के गाने का प्रमोशन भी कर रही है. पिछले दिनों उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो भी डाला था, जिसमें अक्षरा अपने कोरियोग्राफर अलीशा सिंह के साथ दुल्हन के लिबास में डांस करते हुए नजर आ रही थी. अक्षरा अपने इस गाने में अपनी फ्रेंड को शादी की बर्बादी के बारे में बता रही हैं.