पटनाःभोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने रिश्ते को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में ज्योति सिंह ने कई खुलासे किए. उसने एक भोजपुरी सुपर स्टार अभिनेत्री पर भी गंभीर आरोप लगाया है, जिसके कारण आज दोनों के बीच तलाक तक बात पहुंच गई है.
शादी के बाद से ही सबकुछ गड़बड़ः ज्योति सिंह बताती हैं कि ''शादी के दिन से ही सबकुछ गड़बड़ होने लगा था. अपनी मम्मी पापा के कारण शादी की थी. शादी के बाद ससुराल गई. उसी दिन पवन सिंह यह कहते हुए घर से निकल जाते हैं कि शूटिंग का मुहूर्त है. शाम को पता चलता है कि कोई शूटिंग नहीं है वे, भोजपुरी सुपर स्टार अभिनेत्री के साथ पटना में हैं.''
फोन करने पर अभिनेत्री ने उठाया कॉलः ज्योति सिंह ने बताया कि ''अपनी सास के कहने के बाद मैंने पवन सिंह को कॉल किया था. उसी भोजपुरी अभिनेत्री ने फोन उठाया और कहा कि पवन सिंह शराब पीकर सो रहे हैं. उसने यह भी कहा कि वह उसकी असली बीबी है. तुम्हारे साथ फैमली प्रेशर में पवन ने शादी की है.''
तीन महीने की गर्भवती थी अभिनेत्रीः ज्योति बताती हैं कि ''शादी के बाद जब पवन सिंह घर से निकले तब से एक महीने तक घर नहीं आए. जिस अभिनेत्री ने फोन उठाया, उसने बताया था कि वह तीन महीने की प्रेगनेंट है. इसका रिकॉर्डिंग मेरे पास है. इसी दौरान एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें पवन सिंह के भाई गुड्डू सिंह उस अभिनेत्री को गर्भ गिराने की धमकी दे रहे थे.''
रील और रियल में लाइफ में अलगः ज्योति ने बताया कि ''मैं एक साधारण परिवार में शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के पसंद से करना चाहती थी. इसलिए पवन सिंह ने उसने शादी कर ली. पवन सिंह के बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं था. कहते हैं दूर का ढोल बहुत सुहाबन लगता है, वही मेरे साथ हुआ.'' भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार माने जाते हैं. इसपर ज्योति सिंह ने कहा कि उनके फैन्स भी जानते हैं कि पवन सिंह रील और रियल लाइफ में कैसे हैं.
पवन सिंह के परिवार ने लाया था शादी का रिश्ताः शादी के बारे में ज्योति बताया कि ''ये लोग मेरी बुआ की शादी में आए थे. इनके भाई गुड्डू सिंह की ओर से रिश्ता आया था. मेरे पापा पर दबाव बनाया जा रहा था कि मेरी उनकी शादी करा दी जाए. मैं बनारस में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थी. घर वालों ने मुंडन पर घर बुलाया और 20 दिनों में शादी करा दी.''
शादी से खुश नहीं थी ज्योति सिंहः शादी को लेकर ज्योति खुश नहीं थी. उन्होंने बताया कि ''कोई कैसे खुश हो सकता है, जब पता चले कि पहली पत्नी आत्महत्या कर चुकी है. मैंने सोचा कि चलो मम्मी पापा ने पसंद किया है तो कर लेती हूं. धीरे धीरे ठीक हो जाएगा. कुछ समय ठीक ठाक रहा, लेकिन फिर से ड्रामा चालू हो गया.''
एक शादी का आरोपः ज्योति बताती हैं कि, ''पवन सिंह की एक और शादी मुंबई में हुई थी. पवन सिंह ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए मुंबई वाला फ्लैट उसे दे दिया. इसमें क्या सच्चाई है मुझे नहीं पता. ये पवन सिंह ने खुद मुझे बताया था. शादी के बाद पवन सिंह मुझे टॉर्चर करते थे. कुछ ठीक नहीं हुआ और बात तलाक तक पहुंच गई.''
ये भी पढ़ें-