पटनाः बिहार में आरा लोकसभा सीट को लेकर लगातार दावेदारी पेश की जा रही है. वर्तमान आरा सांसद और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह आमने-सामने हैं. रविवार को पटना के एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने एक बार फिर आरा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने साफ कहा कि जनता चाहेगी तो किसकी इच्छा नहीं होगी कि वह आगे बढ़े. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का आदेश हुआ तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे.
"हम पार्टी के सिपाही हैं. जो ऊपर से आदेश आएगा, उसका हम पालन करेंगे. चुनाव लड़ने की इच्छा किसे नहीं होगी? हर कोई चाहता है कि हर कदम हम आगे बढ़ें. पहले हमारे दर्शन ने हमें गायक बनाए, फिर नायक बनाए, अब इसके आगे पवन सिंह क्या बनेगा, ये जनता तय करेगी. समय आने दीजिए हमें भी जनता लोकसभा में देखेगी. बस आदेश का इंतजार है."-पवन सिंह, भोजपुरी अभिनेता
पहले भी वहन सिंह ने दिया था बयानः पवन सिंह पहले भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 'मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, सेवक हूं, सिपाही हूं, अगर मौका मिले तो मैं आरा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं'. इस बयान से पहले पवन सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री से मुलाकात कर X पर तस्वीरें पोस्ट की थी. इसके बाद से ही पवन सिंह का आरा से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है.
आरके सिंह भी कर चुके हैं दावाः इसी बीच यह भी खबर आई थी कि आरा के वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह राज्यपाल बनेंगे और पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ेंगे. इस बयान पर आरा सांसद आरके सिंह ने आपत्ति जताया था. उन्होंने साफ कहा था कि मेरा राज्यपाल बनने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने आरा से चुनाव लड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि था कि मेरे बारे में कोई दूसरा निर्णय नहीं ले सकता है.
"मैं चुनाव लड़ूंगा. कोई दूसरा मेरे लिए निर्णय कैसे ले सकता है? मैं अपना निर्णय स्वयं लूंगा. कहा जा रहा है कि मैं राज्यपाल बनने जा रहा हूं, लेकिन मैं राज्यपाल नहीं बनूंगा .मैं आरा से चुनाव लड़ूंगा'-आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री