पटनाः भोजपुरी के दमदार एक्टरदिनेश लाल यादव निरहुआ(Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें आम्रपाली दूल्हा बने निरहुआ पर बंदूक ताने हुए नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर को आम्रपाली के फैन पेज से शेयर किया गया है. इसमें उनकी कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है. ये फोटो उनके ही गाने ‘लव दहेज’ के सेट के दौरान की है. इस गाने को तीन साल पहले रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ेंःअक्षरा के पातर कमरिया पर फिदा हुए निरहुआ, वायरल हुआ गाना
डरे हुए से नजर आ रहे हैं निरहुआः इस फोटो में आम्रपाली दुबे निरहुआ पर गन ताने हुईं हैं और निरहुआ भी डरे हुए से नजर आ रहे हैं. दरअसल ये फोटो गाना 'लव दहेज' गाने के सेट के दौरान की है. इस गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया से रिलीज किया गया था. जिसे 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे करीब डेढ़ लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस को निरहुआ के साथ जबरन रोमांस करते हुए देखा गया था. वो बंदूक की नोक पर उनसे प्यार कर रही थीं और कह रही हैं अगर प्यार किया तो दहेज किस बात का. दहेज के खिलाफ इस वीडियो को शूट किया गया था और ये काफी रोमांटिक सॉन्ग है. इसमें दोनों की जोड़ी कमाल की है.
निरहुआ ने हाल ही में पूरी की ये फिल्मः गाना 'लव दहेज' को आम्रपाली और निरहुआ ने ही गाया है. दोनों की आवाज में इसे काफी पसंद किया गया है. इसके लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. डायरेक्टर अलंकार सोदी, सिद्धार्थ, वफा सिद्दिकी और जिग्नेश हैं. कोरियोग्राफर मयूरेशन वादकर हैं. आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रापाली ने हाल ही फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ की शूटिंग पूरी की है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी नजर आने वाली हैं. फिल्म में एक्टर एक बार फिर से दो-दो हसीनाओं के बीच फंसे दिखने वाले हैं. इसके साथ ही हाल ही में एक्टर ने ‘मंडप’ की शूटिंग आजमगढ़ में शुरू की है.
ये भी पढ़ेंः'सबका बाप अंगूठा छाप' का ट्रेलर रिलीज, निरहुआ-अक्षरा और श्रुति राव का दिखा जलवा