बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी मैदान में पूरे जोश से उतरे अरविंद अकेला कल्लू, इंस्टाग्राम पर फैंस ने PHOTO देख कहा 'शानदार' - भोजपुरी फिल्म विद्यापीठ

भोजपुरी के दमदार कलाकार अरविंद अकेला कल्लू (Bhojpuri actor Arvind Akela Kallu) अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में उतने की बात कही है.

Arvind Akela Kallu
Arvind Akela Kallu

By

Published : Nov 21, 2022, 1:32 PM IST

पटनाः भोजपुरी फिल्मों के मश्हूर एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Post Photo On Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि अब मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव के बाद अरविंद अकेला भी राजनीति में जोर अजमाइश करने वाले हैं, फोटो के कैप्शन में अरविंद ने लिखा है, ‘युवा सोच और युवा जोश के साथ… उतरे हैं चुनाव-ए-मैदान में… करेंगे काम कुछ ऐसे कि दाग ना लगे स्वाभिमान में’. जिसे पढ़कर आप ये जरूर सोचने लगगें कि ये एक्टर भी अब चुनावी मैदान में उतर गए हैं, लेकिन इस पोस्ट के पीछे कहानी कुछ और है.

ये भी पढ़ेंः'लेला नेनुआ आ-आ-आ' ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, नीलम और प्रियंका ने किया कमर तोड़ डांस

फिल्म ‘विद्यापीठ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं कल्लू : दरअसल अरविंद अकेला इन दिनों फिल्म ‘विद्यापीठ’ (Bhojpuri Film Vidyapeeth) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म एक्टर कुछ नए अंदाज में दिखाई देने वाले हैं. इसी फिल्म से निकलकर ये फोटो सामने आई है, जिसमें वो जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक योगेश मिश्रा हैं. कल्लू इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने शूट के दौरान का अपना अनुभव शेयर किया है. वो इस फिल्म में काम करके बेहद खुश हैं. अब उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट सामने आई है, जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फोटो पर ढाई हजार से ज्यादा लाइक्सः इस फोटो पर अब तक ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उनके लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. तस्वीर में अरविंद जिंस और शर्ट पर जवाहर कोट पहने नजर आ रहे हैं, जो इस चॉकलेटी हीरो पर खूब जम रहा है. अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘विद्यापीठ’ की शूटिंग यूपी के बलरामपुर में की जा रही है. इसके निर्माता गोविंदा जी (रंजीत जयसवाल) हैं. अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें अरविंद अकेला कल्लू , आयुशी दत्त तिवारी, श्वेता महारा, कृष्ण कुमार, विनीत विशाल, समर्थ चतुर्वेदी, मनोज टाइगर, जय शंकर पांडे जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं.

कई और भी फिल्में कर रहे अरविंदःफिल्म के कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं. फिल्म का लेखन मनोज पांडे ने किया है. इसके अलावा भी एक्टर की पाइपलाइन में ढेरों फिल्में हैं. इसमें ‘ससुरारी जिंदाबाद’, ‘राम अबराम’, ‘प्रयागराज’ और ‘अगर तुम ना होते’ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. उनकी इन तमाम मूवीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details