बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: 3 नदियों के पानी से घिरा 'भखरी गांव' बना टापू, देखिए ये तस्वीरें.. - Bhakhari Village

पटना के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में दरधा, कररूआ और भूतही नदी (Water Level Of Rivers) कहर बरपा रही है. पूरा इलाका बाढ़ के पानी में डूब चुका है. भखरी गांव टापू में तब्दील हो चुका है. ऐसे में लोग यहां से पलायन को मजबूर हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Flood in Bihar
Flood in Bihar

By

Published : Aug 3, 2021, 8:04 PM IST

पटना:बिहार केपटना (Patna Flood) में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से मसौढ़ी (Masaurhi) केधनरूआ(Dhanarua) में जल प्रलय (Water Level Of Rivers) का मंजर भयावह होता जा रहा है. चारों तरफ पानी ही पानी (Flood Area In Patna) है. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है. दर्जनों तटबंध टूट चुके हैं.

यह भी पढ़ें-VIDEO: पटना में बाढ़ का खतरा, प्रतिघंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

धनरूआ में 80% आबादी बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. ऐसे मे भखरी गांव (Bhakhari Village) चारों ओर पानी से घिर चुका है. गांव से न तो कोई बाहर निकल सकता है और ना ही कोई अंदर जा सकता है. ऐसे में भखनी गांव के लोग जल कैदी बन गये हैं.

देखें वीडियो

लगभग 300 आबादी वाला भखनी गांव हर तरफ से पानी से घिर गया है. अगर गांव में कोई बीमार हो जाए तो ऐसी स्थिति में यहां तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंच सकती है. वहीं मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग बाजार भी नहीं जा पा रहे हैं, जिसको लेकर गांव वालों की चिंताएं बढ़ गई है.

'गांव से न बाहर जा सकते हैं न गांव के अंदर जा सकते हैं. हमलोग जरूरत का सामान तक लाने के लिए बाजार तक भी नहीं जा सकते हैं. वहीं अगर कोई गांव में मरीज बीमार पड़ जाए तो एंबुलेंस तक गांव में बाढ़ के कारण नहीं पहुंच सकता. पहले से जो बीमार हैं उनको सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.'- विनोद जनवादी, स्थानीय निवासी, भखरी गांव,धनरूआ

ऐसे हालातों में लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. कई लोग अबतक यहां से पलायन कर चुके हैं. धनरूआ में दरधा, कररूआ और भूतही नदी के प्रकोप से धनरूआ के 20 पंचायत में से 16 पंचायत बाढ़ के चपेट में आ चुके हैं. चारों तरफ त्राहिमाम मचा है.

'हमलोग दाने-दाने के लिए पिछले 3 दिनों से मोहताज हैं. पूरे प्रखंड में भखरी गांव टापू बन कर रह गया है. ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. लोग किसी तरह से अपने लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने में जुटे हैं.'- सतिश कुमार, स्थानीय निवासी, भखरी गांव, धनरूआ

वही अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि भखरी गांव के लोगों के लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की जा रही है. ताकि इनको खाने और पानी की समस्या न हो. लेकिन फिलहाल गांव में जैसे हालात बने हुए हैं इन लोगों को जल्द से जल्द मदद की दरकार है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह समस्या और बढ़ेगी क्योंकि लगातार हो रही बारिश से गंगा उफान पर है.

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में पिछले 24 घंटे में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महज 24 घंटे में डेंजर लेवल से लगभग 35 सेंटीमीटर ऊपर गंगा का जलस्तर पहुंच गया है और कई जगह पर बाढ़ (Patna Flood) आ चुकी है.

यह भी पढ़ें-Kaimur News: उफान पर दुर्गावती नदी, पानी घुसने से मिरियां गांव बना टापू

यह भी पढ़ें-Bettiah ग्राउंड रिपोर्ट: टापू बने गांव में पहुंची मदद, पीड़ितों ने कहा- शुक्रिया ETV Bharat

ABOUT THE AUTHOR

...view details