बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी पर हमलावर BJP-JDU को RJD का जवाब- जब हम बोलेंगे तो वो कहीं के नहीं रहेंगे - बिहार न्यूज

तेजस्वी यादव पर जदयू बीजेपी को हमलावर देख आरजेडी ने उन्हें चेतावनी दे दी है. आरजेडी के प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जदयू-बीजेपी के लोग अपने काम से मतलब रखें और अपने नेता के बारे में सोचें.

भाई वीरेंद्र , आरजेडी प्रवक्ता

By

Published : Jun 7, 2019, 3:29 PM IST

पटनाः तेजस्वी यादव पर बीजेपी और जदयू हमलावर हो चुकी है और पूछ रही है कि वह कहां हैं. इस पर राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जदयू और बीजेपी का जीत से मन बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि जब आरजेडी उनके नेता पर बोलेगी तो बिहार में आग लग जाएगी. इसलिए जेडीयू बीजेपी के लोग शालीनता से बोलें और अपने नेता की चिंता करें.

सूबे की राजनीति में बदलाव के आसार
बिहार की सियासत में बदलाव के बादल छाए हुए हैं. लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू का शामिल नहीं होना. उसके बाद बिहार में नीतीश कैबिनेट के मंत्रिमंडल का विस्तार और अब राजनीति में काफी सक्रिय रहने वाले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का इन दिनों राजनीति से गायब रहना. जिसको लेकर तमाम अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

बयान देते भाई वीरेंद्र , आरजेडी प्रवक्ता

तेजस्वी पर हमलावर हुआ विपक्ष
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनीति से गायब होने पर जदयू बीजेपी ने उनपर जुबानी हमला भी करना शुरू कर दिया है. लेकिन तेजस्वी यादव पर जदयू बीजेपी को हमलावर देख आरजेडी ने उन्हें चेतावनी दे दी है. आरजेडी के प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जदयू-बीजेपी के लोग अपने काम से मतलब रखें और अपने नेता के बारे में सोचें. नहीं तो जब आरजेडी उन पर बोलना शुरू कर देगी तो वह कहीं के नहीं रहेंगे.

'विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं'
बीजेपी-जदयू ने तेजस्वी पर राजनीति से गायब होने का आरोप लगाया है. जिसका बचाव करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे नेता की तबीयत खराब है, जिसके चलते वह स्वास्थ्य लाभ के लिए दिल्ली में हैं. साथ ही साथ चुनाव में हार मिली है जिसको लेकर वह अपना अध्ययन भी कर रहे हैं. इसलिए बीजेपी जदयू के लोगों को कोई अधिकार नहीं है कि वह हमारे नेता पर किसी तरह का आरोप लगाए.

अटकलों का बाजार गर्म
मालूम हो कि 23 मई के चुनाव परिणाम के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार से इस तरह दूरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. क्योंकि राबड़ी देवी के जरिए दी गई इफ्तार पार्टी में भी तेजस्वी यादव नदारद रहे. 1 दिन बाद उनके गठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी से भी तेजस्वी यादव दूर रहे. हालांकि राबड़ी देवी के साथ तेज प्रताप को देखा गया. उनकी मां की माने तो तेजस्वी यादव की तबीयत खराब है इसको लेकर वह पटना से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details