बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सरकार के लिये प्रश्नकाल का कोई मतलब नहीं, जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करती सरकार' - सदन की कार्यवाही बाधित

आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र का कहना है कि विपक्ष की ओर से हमेशा जनता के सवालों को सदन में रखा जाता है. लेकिन सरकार उसपर चर्चा नहीं करना चाहती है. वर्तमान सरकार में प्रश्नकाल का कोई मतलब नहीं है.

patna
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र

By

Published : Nov 27, 2019, 12:17 PM IST

पटना:शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे. जहानाबाद दंगे के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आरजेडी के सदस्यों ने हंगामा किया. विधायकों का तेवर देख विधानसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

पिछले तीन दिनों से जनता के सवाल सदन में नहीं उठे हैं. न प्रश्न काल हुआ, न शून्य काल और न ही ध्यानकर्षण चला. इस पर आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र का कहना है कि वर्तामान सरकार में प्रश्नकाल का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से हमेशा जनता के सवालों को सदन में रखा जाता है लेकिन सरकार उसपर चर्चा नहीं करना चाहती है. इस कारण हमें सदन की कार्यवाही बाधित करनी पड़ती है.

आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र से बातचीत करते ईटीवी भारत के संवाददाता

तीसरे दिन दिन एनआरसी के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा
सत्र के तीसरे दिन भी एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी था. विपक्षी दलों ने वेल में जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. इस कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-सदन में नारेबाजी के बाद 2 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

कांग्रेस का प्रदर्शन
इससे पहले तीसरे दिन राज्य में दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि बिहार के कई जिलों में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है. विधायक बंटी चौधरी ने अलीगंज की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां दलितों को पीटा गया और सिर मुड़वाकर घुमाया गया. लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details