बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं देंगे इस्तीफा - Tejaswi Yadav

भाई वीरेन्द्र ने कहा कि चुनाव बाद भी विधायक दल की बैठक में ही हम लोगों ने कह दिया था कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा नहीं देना है.

पटना

By

Published : Jul 4, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 3:18 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि, आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा.

भाई वीरेन्द्र ने कहा कि चुनाव बाद भी विधायक दल की बैठक में ही हम लोगों ने कह दिया था कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा नहीं देना है. उन्होंने कहा कि हमलोग जान रहे थे कि ऐसा सवाल हमारे दल में भी उठ सकता है. इसलिए हमलोगों ने प्रस्ताव रखा कि यदि वो इस्तीफा देंगे तो सभी 80 विधायक सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे.

तेजस्वी यादव के इस्तीफा मुद्दे पर राजनीति गरमाई

विधानसभा में पहुंचे तेजस्वी यादव

बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही तेजस्वी यादव गायब चल रहे थे. मॉनसून सत्र के दौरान भी वो विधानसभा में मौजूद नहीं है. पिछले चार दिनों से सत्र चल रहा है. लेकिन, पांचवे दिन विधानसभा में पहुंचे है.तेजस्वी की गैर मौैजूदगी को लेकर सत्तापक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाये जा रहे थे.

Last Updated : Jul 4, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details