पटना : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम (Bihar STF special team)ने नवगछिया पुलिस के सहयोग से मधेपुरा एवं भागलपुर जिले के वांछित कुख्यात अपराधी अशोक ठाकुर और उसके सहयोगी अपराधी फंटूश शर्मा को छापेमारी कर गिरफ्तार (Notorious Ashok Yadav arrested with associate) किया है.वह मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के लेखन ठाकुर का बेटा है.पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी .
ये भी पढ़ें: -भागलपुर: नवगछिया पुलिस ने सुजीत हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर हुई थी दो हत्या
अवैध हथियार के साथ नवगछिया से हुई गिरफ्तारी :एसटीएफ की विशेष टीम ने छापेमारी कर अपराधी अशोक ठाकुर और फंटूश शर्मा को अवैध हथियार के साथ नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में नदी नवगछिया थाना कांड संख्या 21/ 22 दिनांक 1 अगस्त को इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
मुठभेड़ के दौरान भागने में रहा था कामयाब :कुख्यात अपराधी अशोक ठाकुर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. अशोक ठाकुर के खिलाफ नदी थाना, आलमनगर थाना सहित कई थानों में 21 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ जनवरी 2021 में नवगछिया जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र और नदी क्षेत्र में इनामी कुख्यात अपराधी शबनम यादव के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें शबनम यादव पकड़ा गया था और कुख्यात अपराधी अशोक ठाकुर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें:-लूट की कई वारदातें कर चुका बदमाश महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार, मोटरसाइकिलें बरामद