पटना: बिहार में कोरोना के तीसरी लहर की आहट (Third Wave Of Corona In Bihar) सुनाई देने लगी है. अकेले पटना में दो दिनों के अंदर 6 बच्चे कोरोना संक्रमित (six Children Corona Infected) पाए गए हैं. जबकि गुरुवार और शुक्रवार को कुल 23 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इनमें, गुरुवार को 14 पॉजिटिव केस मिले थे जिसमें 4 बच्चे पाए इन्फेक्टेड थे. इन बच्चों की उम्र क्रमश: 6 साल, 11 साल, 15 साल और 16 साल है. जबकि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक आई रिपोर्ट में 9 संक्रमितों में से 2 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है. इनकी भी उम्र 8 साल और 12 साल है.
ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षा विभाग का बयान, 100% अटेंडेंस के साथ खुले रहेंगे शिक्षण संस्थान
पटना में सर्वाधिक पॉजिटिव मामले वर्तमान समय में शास्त्री नगर इलाके में देखने को मिल रहे हैं. शास्त्री नगर, एजी कॉलोनी जैसे इलाके में स्कूल जाने वाले बच्चों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं. हालांकि शिक्षा सचिव ने साफ कहा है कि फिलहाल स्कूल बंद करने का सरकार का इरादा नहीं है. क्लासेज अभी ऑफलाइन मोड में ही चलती रहेंगी.
ऐसे में बच्चों में बढ़ते कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ना लाजमी है. वैसे भी प्रदेश में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़े हैं उसने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. प्रदेश के अंदर इन छह दिनों में 53 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं. राहत की बात ये है कि पाए गए संक्रमितों में से अभी तक किसी में भी नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है. सभी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.