बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुस्तक मेले में व्यंग आधारित 'एक लेखक की नरक यात्रा' का विमोचन, बेगूसराय के CMO ने लिखी किताब

बेगूसराय के सीएमओ राम रेखा सिंह की किताब (Begusarai CMO Ram Rekha Singh) 'एक लेखक की नरक यात्रा' का विमोचन किया गया है. यह किताब व्यंग पर आधारित है.

एक लेखक की नरक यात्रा का विमोचन
एक लेखक की नरक यात्रा का विमोचन

By

Published : Dec 12, 2022, 7:29 AM IST

पटना:राजधानीपटना में पुस्तक मेला(Book Fair in Patna) में रविवार को बेगूसराय के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम रेखा सिंह की लिखित पुस्तक 'एक लेखक की नरक यात्रा' का विमोचन किया गया. यह एक व्यंग पुस्तक है, जो प्रकाशन संस्थान नई दिल्ली से प्रकाशित की गई है. एक चिकित्सक होने के नाते डॉ राम रेखा सिंह मरीज के इलाज के साथ-साथ समाज में मौजूद विद्रूपता पर जबरदस्त कटाक्षों से छा गए हैं. यह पुस्तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भी उपलब्ध है.

एक लेखक की नरक यात्रा का विमोचन

ये भी पढ़ें:पटना पुस्तक मेला: युवाओं की उमड़ी भीड़, साहित्य की किताबों की खूब हो रही बिक्री

'एक लेखक की नरक यात्रा' का विमोचन: ईटीवी से बातचीत में पुस्तक के लेखक और बेगूसराय के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम रेखा सिंह ने बताया कि उन्होंने समाज में जो कुछ भी देखा है, प्रशासन में जो कुछ भी देखा है जो कुछ अंतर्द्वंद को सामना उन्हें करना पड़ा है उन सभी यथार्थ को इसमें व्यंग के रूप में उन्होंने रचना बद्ध किया है. इस पुस्तक में कुल 31 व्यंग रचनाएं हैं, जिसमें एक व्यंग रचना का शीर्षक है. एक लेखक की नरक यात्रा और उसी के नाम पर पुस्तक का नामकरण कर दिया गया है.

डॉ राम रेखा सिंह ने बताया कि समाज में उन्होंने जो कुछ भी देखा है भोगा है और जिन बातों को लेकर उनके मन में उथल-पुथल रही उसी बात को लिखा है और इसमें कोई भी अलग से सोच विचार करके बातें नहीं लिखी गई है. अपनी दुविधा और द्वंद से लड़ने में कैसे उन्होंने सहायता पाई और किन परिस्थितियों में पाई इन सभी तमाम बातों को उन्होंने पुस्तक में व्यंग रचना में लिखी है. समाज में जितनी भी विसंगतियां हैं उनमें से अधिकांश विसंगतियों पर उन्होंने कलम चलाई है और प्रशासनिक क्रियाकलापों जिसने उन्हें दुविधा में डाला, उन तमाम विषयों पर उन्होंने व्यंग्य लेख लिखा है.

ये भी पढ़ें: गांधी मैदान में पुस्तक मेला पर बोले हरिवंश- 'मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त पुस्तक होता है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details