पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में कोरोना का कहर काफी बढ़ रहा है. बाढ़ प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने दल बल के साथ बाढ़ बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान काटा गया.
पटना: बाढ़ अनुमंडल में BDO ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, लोगों का काटा गया चालान - patna bdo mask checking campaign
बाढ़ अनुमंडल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने दल बल के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें कई लोगों से जुर्माना वसूला गया.
बता दें कि बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मलाही स्थित प्रखंड विकास कार्यालय के गेट के पास भी शुक्रवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें एनएच 31 पर पर जा रहे हैं वाहनों के ड्राइवरों की मास्क चेकिंग की गई. बिना मास्क के ड्राइवरों का चालान काटा गया. साथ ही उसे 2 मास्क दिया गया. साथ ही हमेशा मास्क पहनने की हिदायत दी गई. वहीं, पैदल चलने वाले बिना मास्क के व्यक्तियों से भी जुर्माना वसूला गया. इस दौरान बिना वजह सड़क पर घूम रहे लोगों को डांट फटकार लगाकर घर जाने के आदेश दिए गए.
लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकार की ओर से 16 जुलाई से 31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसके पालन को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.