बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार प्रशासनिक सेवा ने EOU के खिलाफ खोला मोर्चा, अधिकारी आलोक कुमार की गिरफ्तारी का विरोध - etv Bharat news

बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (Bihar Administrative Service Association) ने अपने एक पदाधिकारी आलोक कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बासा ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं.

C
C

By

Published : Jun 20, 2022, 8:45 AM IST

पटनाःबिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने अपने एक पदाधिकारी के गिरफ्तारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बासा के एक पदाधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (Basa Objection On EOU) के कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. इसे लेकर पटना बासा भवन में बिहार एडमिनिशट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन की प्रथम केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई. जहां 41वीं बैच के निर्वाचन विभाग उप सचिव आलोक कुमार (Deputy Secretary Alok Kumar Arresting) पर आईपीसी की धारा 153 ए एवं आई.टी. एक्ट की धारा 66 के तहत केस संख्या– 24/17.06.2022 के आधार पर गिरफ्तार किये जाने पर उपस्थित पदाधिकारियों ने अपत्ति जताई और इस मामले पर विमर्श का अनुरोध किया. बैठक में बासा के महासचिव सुनील कुमार तिवारी और अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति मामले में वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के ठिकानों पर EOU का छापा

बिना नेटिस के अधिकारी को किया गया गिरफ्तारःबैठक में आलोक कुमार के दोनों भाइयों और उनके पुत्र द्वारा घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि 16.06.2022 को रात के करीब दो बजे दो सिपाही उनके घर आये एवं उनके पिताजी को खोज रहे थे. भय के कारण परिवार के लोगों द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया. 17.06.2022 को जब उनके पिताजी निर्वाचन कार्यालय गये तो सचिवालय थाना के थाना प्रभारी द्वारा उनके पास जाकर उनके निजी मोबाईल की मांग की गई. बिना कोई सर्च वारंट के इस कृत्य पर उनके द्वारा आपत्ति की गई. लेकिन सचिवालय थाना प्रभारी सी.पी.एम. गुप्ता ने उनके मोबाईल को जब्त कर लिया. उसी दिन शाम छह से सात के बीच थानाध्यक्ष द्वारा मोबाईल वापस करने हेतु उन्हें थाना बुलाया गया. लेकिन दो से तीन घंटे उन्हें बैठाने के बाद मोबाईल वापस न कर उन्हें आर्थिक अपराध ईकाई थाना ले जाया गया. उसके बाद वहां पुछताछ कर उन्हें शारीरिक जांच के लिए लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, शास्त्रीनगर ले जाया गया. हृदय रोग से ग्रसित और पेसमेकर लगे अधिकारी को 60 घंटे से अधिक समय से पुलिस हिरासत में रखा गया, जो संविधान की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन है.


ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट का है मामलाःबैठक में संपूर्ण घटनाचक्र की समीक्षा और प्राथमिकी के अवलोकन के बाद पाया गया कि आलोक कुमार ने ‘‘टीम बासा’’, जो बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों का समूह है, जिससे एक कार्टून पोस्ट किया गया था. जिसमें किसी धर्म के आराध्य का कोई उल्लेख नहीं था. इस पोस्ट से इसी ग्रुप के किसी सदस्य की भावना आहत हुई. यह प्राथमिकी के अवलोकन से प्रतीत नहीं होता है, क्योंकि प्राथमिकी में शिकायतकर्ता वरीय स्तर के पदाधिकारी हैं. आलोक कुमार द्वारा किया गया पोस्ट उनके द्वारा तत्काल हटा भी लिया गया था. प्रशन यह उठता है कि बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी के ग्रुप का तथाकथित आपत्तिजनक पोस्ट से अगर किसी को कोई शिकायत थी तो उस व्यक्ति को स्वयं थाना में जाकर आलोक कुमार के खिलाफ शिकायत की जानी चाहिये थी. प्राथमिकी किये जाने में वरीय पदाधिकारी की सूचना दर्शाया गया है. नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के विपरीत शिकायतकर्त्ता का बयान दर्ज कराये बिना अनुसंधान और पदाधिकारी आलोक कुमार से बिना किसी स्पष्टीकरण के जो कि अपराधी और आतंकवादी नहीं हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना काफी दुखद है.

बासा के सभी सदस्य और उनके परिवार के लोग विद्वेष की भावना से ग्रसित होकर किये गये इस कृत्य से आहत हैं और इसकी पुरजोर निंदा करते हैं. संघ के सदस्यों की है ये मांग...

1.नियम के विरूद्ध बिना अनुसंधान के दायर किये गये प्राथमिकी को वापस लिया जाय और गिरफ्तार आलोक कुमार को अविलंब रिहा किया जाय.

2.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपने न्यायादेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि सी.आर.पी.सी. की धारा- 41 A के तहत जिन मामलों में सात वर्ष से कम सजा का प्रावधान है, उन मामलों में बिना नोटिस दिये कोई कार्रवाई नहीं करनी है जबकि श्री आलोक कुमार के साथ ऐसा नहीं किया गया.

3. जब व्हाट्स ऐप ग्रुप बासा सदस्यों का आंतरिक ग्रुप है और आलोक कुमार के पोस्ट से किसी सदस्य की भावना आहत हुई तो शिकायतकर्त्ता प्रशासनिक पदानुक्रम के वरीयतम पदाधिकारी कैसे हो गये ? उनकी अभिरूचि इस पोस्ट पर क्यों इतनी जगी. संघ प्रशासनिक पदानुक्रम के वरीयतम पदाधिकारी के इस कार्य को सरकारी सेवक के आचरण के विरूद्ध और क्षेत्राधिकार से बाहर मानता है. संघ इस कृत्य की निंदा करता है. साथ ही, संघ उक्त वरीयतम पदाधिकारी के नाम के खुलासा की भी मांग करता है.

4.संघ के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस कार्रवाई के विरूद्ध विरोध दर्ज करने के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के सभी पदाधिकारीगण 20.06.2022 को ‘काला बिल्ला’ लगाकर सरकारी कार्य का निष्पादन करेंगे.
और 20.06.2022 की शाम 06ः30 बजे देश-विदेश के सभी प्रिंट मिडिया के साथ इलेक्ट्रॉनिक मिडिया को बासा कार्यालय में बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेस किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details