बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: घाटों पर शुरू हुई बैरिकेडिंग, छठ के मौके पर प्राइवेट नावों के परिचालन पर रोक - Barricading on Ghats of patna

जिला प्रशासन ने छठ पर्व को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. उसी कड़ी में राजधानी पटना के तमाम घाटों पर बैरिकेडिंग, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूमआदि की व्यवस्था की जा रही है.

घाटों पर शुरू हुई बैरिकेडिंग,

By

Published : Oct 29, 2019, 7:45 PM IST

पटना:लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर घाटों पर निर्माण कार्य में काफी तेजी देखी जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के घाटों पर बैरिकेडिंग और लाइट लगाने का काम शुरू हो चुका है. कलेक्ट्री घाट, गांधी घाट और अन्य कई घाटों पर भी बैरिकेडिंग के साथ-साथ लाइटिंग की व्यवस्था सुचारू ढंग से की जा रही है.

घाटों पर की जा रही लाइटिंग की व्यवस्था
दरअसल जिला प्रशासन ने छठ पर्व को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उसी कड़ी में राजधानी के तमाम घाटों पर बैरिकेडिंग, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही जहां गंगा का जलस्तर ज्यादा है, वहां पर जिला प्रशासन की ओर से नदी में बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही घाटों पर लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.

पेश है रिर्पोट

प्राइवेट नावों के परिचालन पर रोक
बता दें कि जिला प्रशासन ने इस बार छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा के बीच खासा इंतजाम करने का दिशा-निर्देश जारी किया है. डीएम कुमार रवि ने गंगा नदी में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी लगातार गश्त करने का आदेश जारी किया है. वहीं छठ के दिन गंगा नदी में प्राइवेट नावों के परिचालन पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से रोक लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details