बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : बाढ़ एसडीओ ने उमानाथ गंगा घाट के सौंदर्यीकरण का किया निरीक्षण - बाढ़ स्थित उमानाथ गंगा घाट का निरीक्षण

बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार ने अनुमंडल स्थित उमानाथ गंगा घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों की बरसों से मांग थी कि घाट एवं मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य होना चाहिए.

उमानाथ सौंदर्यीकरण का निरीक्षण
उमानाथ सौंदर्यीकरण का निरीक्षण

By

Published : Apr 15, 2021, 10:54 PM IST

पटना: बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार ने अनुमंडल स्थित उमानाथ घाट के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया. बुधवार की रात बाढ़ के एसडीओ सुमित कुमार ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ उमानाथ घाट पर हो रहे सौंदर्यकरण कार्यों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें:कोरोना के इंतजाम को लेकर पटना HC ने जाहिर की नाराजगी, 17 अप्रैल तक सरकार से मांगी रिपोर्ट

एसडीओ ने दिये कई निर्देश
एसडीओ सुमित कुमार ने क्षतिग्रस्त उमानाथ गंगा घाट पर चल रहे मरम्मती कार्य का अवलोकन किया और कई दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उनके साथ बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार भी मौजूद रहे. बताते चलें कि उमानाथ घाट का सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की बरसों से मांग रही है कि उत्तरायण गंगा में स्थित उमानाथ घाट एवं मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:पटना DM का निर्देश: अस्पतालों में अब होगी 90% ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई, भंडारण पर रोक

कई सालों से नहीं हुआ था सौंदर्यीकरण
बाते दें कि उमानाथ घाट एवं मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य कई वर्षों से नहीं हुआ था. उमानाथ मंदिर के पास शादी के लिए मंडप, धर्मशाला, लाइट, भव्य गेट सहित कई कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details