बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ अनुमंडल को जिला बनाने के लिए एक दिवसीय उपवास और धरना-प्रदर्शन

बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष राणा सुधीर सिंह ने बताया कि जब तक बाढ़ जिला नहीं बनेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगी. इसके लिए यदि जान भी देना पड़े, तो उसे देने में भी कोई हिचक नहीं होगी. लेकिन बाढ़ को जिला का दर्जा दिलाकर ही दम लेंगे.

patna
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 5, 2020, 5:26 PM IST

पटना: राजधानी के बाढ़ अनुमंडल परिसर में बाढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति ने एक दिवसीय उपवास सह धरना प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष राणा सुधीर सिंह ने किया. धरना प्रदर्शन में शहर के डॉक्टर, वकील और स्थानीय कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि राज्य सरकार बाढ़ अनुमंडल के साथ छलावा कर रही है. एक साजिश के तहत बिहार राज्य का सबसे पुराना अनुमंडल बाढ़ अब तक जिला नहीं बन पाया है.

'जिला का दर्जा दिलाकर ही लेंगे दम'
बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष राणा सुधीर सिंह ने बताया कि जब तक बाढ़ जिला नहीं बनेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगी. इसके लिए यदि जान भी देनी पड़े, तो उसे देने में भी कोई हिचक नहीं होगी. लेकिन बाढ़ को जिला का दर्जा दिलाकर ही दम लेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार नहीं ले रही कोई सुध
बता दें कि जिला बनाने के मुद्दे को लेकर कुछ महीने पहले भी बाढ़ के ए. एन. एस. कॉलेज ग्राउंड में महाकुंभ का आयोजन किया गया था. जिसमें बाढ़ अनुमंडल के लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details