बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंदी के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही है शराब, लोग बोले- बचाइए 'सरकार' नहीं तो बिगड़ जाएंगे बच्चे - असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

बाढ़ में स्थानीय लोगों ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. वार्ड नंबर 5 के लोगों ने खास पहल करते हुए दोषी को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने का सामूहिक निर्णय लिया है.

बाढ़ पुलिस स्टेशन

By

Published : Oct 9, 2019, 1:07 PM IST

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब माफिया शराब की बिक्री करने में जुटे हुए हैं. बाढ़ थाना क्षेत्र के विकास नगर मोहल्ले के लोगों ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, बाढ़ के वार्ड संख्या 5 में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जिसके कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. परेशान लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की है.

गौतरलब है कि मोहल्लेवासी इससे काफी परेशान रहते हैं. इस परेशानी से निजात पाने के लिए दर्जनों की संख्या में विकासनगर के लोग बाढ़ थाना पहुंचे. जहां अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लिखित शिकायत दी.लोगों ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाई कि इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए.

बाढ़ पुलिस स्टेशन में आवेदन देते लोग

लोगों की अपील
लोगों का कहना है कि मोहल्ले में खुलेआम शराब की बिक्री से लोग परेशान हैं, लोगों का कहना है कि कुछ युवा इसकी लत में डूबे जा रहे हैं. जिससे कि शरीर को नुकसान तो पहुंच ही रहा है. साथ ही सामाजिक परिवेश में भी उन्हें जगह नहीं दी जा रही है.

पार्षद पति विक्की कुमार

शराब विक्रेताओं के खिलाफ मोहल्लेवासियों की पहल
बाढ़ थाने में आवेदन देने पहुंचे वार्ड नंबर 5 के वार्ड पार्षद पति विक्की कुमार ने बताया कि मोहल्लेवासी इससे काफी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि मोहल्लेवासियों की तरफ से पहल की गई है, शराब बेचते हुए पकड़े जाने पर पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. विक्की कुमार के मुताबिक पुलिस को आवेदन देकर आग्रह किया गया है कि सूचना देने पर शराब विक्रेताओं को जल्द से गिरफ्तार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details