बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न, राजीव कुमार बने नए मुख्य पार्षद - CM Nitish Kumar

नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव अनुमंडल कार्यालय में संपन्न हुआ. मतदान के बाद अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने राजीव कुमार को विजयी घोषित किया.

Baadh
Baadh

By

Published : Sep 16, 2020, 8:44 PM IST

बाढ़: नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनुमंडल कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. चुनाव में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसलिए कई मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी.

पार्षदों ने निर्वाचन आयोग को लिखा था पत्र
इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि मुख्य पार्षद पद शकुंतला देवी के इस्तीफा के बाद मुख्य पार्षद का पद पिछले एक महीने से खाली था. जिसके बाद मुख्य पार्षद पद पर चुनाव के लिए पार्षदों ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था. उसी पत्र के आधार पर निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख 16 सितंबर निर्धारित की थी.

26 पार्षदों ने किया मतदान
अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए 2 उम्मीदवार मो. मुख्तार और राजीव कुमार ने मुख्य पार्षद पद के लिए अपना नामांकन कराया था. उन्होंने बताया कि 26 पार्षदों ने मतदान किया जबकि एक पार्षद संजय कुमार मतदान के दौरान मौजूद नहीं थे.

राजीव कुमार बने नए मुख्य पार्षद
मतदान समाप्त होने के बाद मतों की गिनती शुरू हुई. जिसमें राजीव कुमार को 14 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके प्रतिद्वंदी मोहम्मद मुख्तार को 12 मत प्राप्त हुए. मतों की गिनती समाप्त होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार को प्रमाण पत्र देकर विजयी घोषित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details