पटना(मसौढ़ी):बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है. वहीं, अचार संहिता के लागू होते ही सभी राजनीतिक दलो के बैनर पोस्टर हटाने का कार्य शुरु हो गया है. लेकिन पटना के ग्रामीण क्षेत्रो मे बैनर पोस्टर हटाने का कार्य धिमी गति से चल रहा है.
अचार संहिता लागू होते ही बैनर पोस्टर हटाने का कार्य शुरू, धीमी गति से हो रहा कार्य
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से भी लगातार तैयारी की जा रही है.
बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से अचार संहिता लगने के 48 घंटे के अंदर शहर से बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन मसौढ़ी की बात करें तो यहां के बैनर पोस्टर हटाने का काम थोडा सुस्त दिखाई दे रहा है. मसौढ़ी में अभी भी कई जगहों पर बैनर पोस्टर पर लगा हुआ है. जो अचार संहिता के उल्लंघन का मामला बन रहा है.
धीमी गति से चल रहा कार्य
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन मे नगर प्रशासन की ओर से शहर से बैनर पोस्टर हटाये जा रहे हैं. लेकिन मसौढ़ी मे नगर परिषद प्रशासन की ओर से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है. सरकारी पोल और सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न राजनीतिक दलो के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं. बता दें कि अचार संहिता को लेकर पटना के ग्रामीण इलाकों मे बैनर पोस्टर हटाने का कार्य सुस्त चल रहा है.