पटना :ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशनने एक हफ्ते की हड़ताल को स्थगित कर दिया है. बता दें कि 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एक सप्ताह के लिए ये हड़ताल होने वाली थी. केंद्रीय श्रम आयुक्त के साथ बातचीत के बाद एसोसिएशन ने इसे स्थागित कर दिया है. इसके तहत तक देश भर के तमाम सरकारी और गैर सरकारी बैंकों के क्लर्क हड़ताल पर जाने वाले थे.
देशभर के बैंकों की हड़ताल स्थगित : बैंकों में मैन पावर की कमी और आउटसोर्सिंग के जरिए हो रही बहाली से बैंक कर्मी परेशान हैं. अपनी मांगों को केंद्रीय श्रम आयुक्त के सामने एसोसिएशन ने रखा है. इसके बाद हड़ताल को स्थगित किया गया है. लेकिन आगामी नए वर्ष में 19 जनवरी और 20 जनवरी को 2 दिन देश भर के तमाम बैंकों के क्लर्क हड़ताल पर रहने वाले हैं.
केंद्रीय श्रम आयुक्त की बैठक के बाद फैसला: ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉय एसोसिएशन, बिहार के जनरल सेक्रेटरी विजय मिश्रा ने बताया कि उनकी दो प्रमुख मांगें हैं. पहली मांग है कि बैंकों में आउट सोर्सिंग के जरिए बहाली बंद की जाए. दूसरी मांग है कि बैंकों के अंदर मैन पावर बढ़ाया जाए, ताकि हम सक्षम ग्राहक सेवा दे पाएं. उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार और बैंक मैनेजमेंट मिलकर हमारी संप्रभुता पर हमला कर रही है. इसकी लड़ाई के लिए मैदान में हैं और केंद्रीय श्रम आयुक्त के साथ बैठक हुई है. इसमें आश्वासन दिया गया है कि मांग पूरी होगी, इसीलिए 4 दिसंबर 10 दिसंबर तक होने वाली हड़ताल टाल दी गई है.