पटना: भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इमरान ने बुधवार को राजभवन में जाकर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. उच्चायुक्त ने बांग्लादेश में वस्त्र उद्योग के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी. साथ ही भारत के साथ मधुर संबंधों की भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात
उच्चायुक्त मोहम्मद इमरान ने बिहार के समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए अपने परिभ्रमण में राजगीर, नालंदा और बोधगया घूमने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें: VC विवाद को लेकर बिहार सरकार और राजभवन के बीच बढ़ी दूरी, पुरानी है तकरार की ये कहानी
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रेम, सद्भावना और सौहार्द बना रहे, इसकी वो कामना करते हैं. राज्यपाल ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को बुद्ध स्मृति और शॉल भेंट की. तो वहीं बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने राज्यपाल को शेख मुजीबुर रहमान की पुस्तक 'दास्तां और भी है' भेंट की.
वहीं, बिहार डाक सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल जलेश्वर कन्हार ने भी राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन में जाकर मुलाकात की. राजभवन की ओर से इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल फागू चौहान से मिले मगध विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति, प्रभार मिलने के बाद पहली मुलाकात
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP