पटना: कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. बुधवार को बख्तियारपुर अंचल अधिकारी अशोक सिंह बाजार का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान कई लोग बिना मास्क के पाए गए. इस दौरान लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया.
16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण में कमी आये इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस तरह के सभी प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की वृद्धि में कोई कमी नहीं आ रही है. वहीं, बिहार में एक बार फिर 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी बिना मास्क वालों से वसूला गया जुर्माना
सरकारी आदेश धरातल पर आम लोगों के बीच कितना कामयाब है इसी की जांच करने के लिए बख्तियारपुर अंचल अधिकारी अशोक सिंह दल-बल के साथ जायजा लेने बाजार पहुंचे तो कई लोग बगैर मास्क के पाए गए, जिन्हें सरकार की तरफ से मास्क मुहैया करवाया गया. इसके साथ ही 50 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से जुर्माना भी वसूला गया. दूसरी तरफ जो दुकानदार लॉकडाउन की अवधि में भी समय सारणी के विरुद्ध दुकान खोले हुए पाए गए उनके दुकानों को भी एहतियातन सील किया गया.