पटनाः बिहार के पटना बेऊर जेल में कैदियों का हंगामा के बाद बिहार में सियासत तेज है. आरोप है कि बाहुबली अनंत सिंह की बेऊर जेल में हत्या की नीयत से हंगामा किया गया था. इस मामले में उनकी पत्नी नीलम देवी के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें राजद को लेकर सवाल उठाए गए हैं. इसके बाद से वो पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ेंःBeur Jail: अनंत सिंह की मौजूदगी में कैदियों के बीच झड़प, बीच-बचाव के दौरान 4 कक्षपाल घायल
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवालः नीलम देवी अपने ट्विटर एकाउंट में लिखती हैं कि 'अब तो सवाल बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से है. क्या यहीं दिन देखने के लिए मोकामा की जनता राजद के टिकट से मुझे चुनकर विधानसभा भेजी है? मोकामा विधायक अनंत सिंह पर सरकार अपनी चुप्पी तोड़े.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट. राजनीति में खलबलीःहालांकि जिस ट्विटर अकाउंट से इस तरह के पोस्ट किए गए हैं, यह अकाउंट वेरिफाई है या नहीं, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस तरह का सवाल किया गया है, इससे बिहार की राजनिति में खलबली मची हुई है.
बेऊर जेल में प्रदर्शनः बता दें कि रविवार को बेऊर जेल में जमकर हंगामा हुआ था. अनंत सिंह के कथित समर्थक कैदियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसी में से कुछ कैदियों ने कक्षपाल पर हमला कर दिया था, जिससे 4 कक्षपाल घायल हो गए. यह घटना रविवार की सुबह 7:30 बजे की है. सूचना मिली थी 40 कैदी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद पहुंचे अधिकारियों ने सभी को शांत कराया था.
बेऊर में अनंत सिंह की हत्या की साजिश?:दरअसल, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनंत सिंह के वार्ड का दरवाजा पूरी रात खोलकर छोड़ दिया गया था. कैदियों का आरोप है कि अनंत सिंह की हत्या की साजिश (Conspiracy to kill Anant Singh) रची गई थी. इसी को लेकर कैदी प्रदर्शन करने लगे. विरोध की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है.