बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: 'ऐसे बाबाओं पर सरकार को बैन लगा देना चाहिए', पप्पू यादव का बड़ा बयान

बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. एक तरफ बीजेपी उनका खुलकर समर्थन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष उन पर कई तरह के सवाल उठा रहा है. इसी कड़ी में जाप प्रमुख पप्पू यादव (Jap chief Pappu Yadav) ने कहा कि बाबा आध्यात्मिक गुरु होते हैं ना कि चमत्कार की बात करने वाले. ऐसे बाबाओं का विरोध नहीं होना चाहिए बल्कि सरकार द्वारा बैन लगा देना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 6:12 PM IST

बागेश्वर बाबा पर पप्पू यादव की तल्ख टिप्पणी

पटना: पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा की आलोचना करते हुए कहा कि यह चमत्कार की बात करने वाले लोग बाबा नहीं हो सकते हैं. यह ढोंगी हैं, जो सच्चे बाबा होते है वो विज्ञान और अध्यात्म की बदौलत चमत्कार की बात नहीं करते हैं. सिर्फ मानव कल्याण की बात करते हैं. ऐसे संत जो मानव चेंजर है. इंसानियत के लिए वह आध्यात्मिक गुरु है. उन्होंने बागेश्वर धाम बाबा की तुलना राम रहीम और आसाराम बापू से की. पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे बाबा पर बैन लगा देना (Bageshwar Baba should be Banned) चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Anand Mohan Release: 'जब BJP वाले साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे, तब याद नहीं आया'.. रोहतास में जमकर बरसे पप्पू यादव

'बाबा ढोंगी हैं': पप्पू यादव ने कहा कि यह बाबा चमत्कार की बात करते हैं. अगर चमत्कार जैसी कोई चीज होती तो कहीं पर युद्ध नहीं होता. गरीबी खत्म हो जाती. प्राकृतिक आपदा को खत्म कर दिया जाता. उन्होंने कहा कि अगर चमत्कार जैसी कुछ चीज है, तो बॉर्डर से सारे आर्मी को हटा दें और ऐसे चमत्कारी बाबा से देश को सुरक्षित रखने का जिम्मा दे दें. पप्पू यादव ने उन लोगों से सवाल पूछा जो लोग बागेश्वर धाम बाबा के कार्यक्रम करवा रहे हैं कि क्या उनके घर की बेटी बहू नंगे पैर कलश उठाकर चलेंगी, या फिर सिर्फ गरीब को ही यह लोग इस्तेमाल करेंगे.

" यह चमत्कार की बात करने वाले लोग बाबा नहीं हो सकते हैं. यह ढोंगी हैं, जो सच्चे बाबा होते है वो विज्ञान और अध्यात्म की बदौलत चमत्कार की बात नहीं करते हैं. सिर्फ मानव कल्याण की बात करते हैं. जो लोग बागेश्वर धाम बाबा के कार्यक्रम करवा रहे हैं कि क्या उनके घर की बेटी बहू नंगे पैर कलश उठाकर चलेंगी, या फिर सिर्फ गरीब को ही यह लोग इस्तेमाल करेंगे "- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

किसी को प्रवचन में नहीं जाने की अपील कीः जाप सुप्रीमो ने सभी से अनुरोध किया है कि कोई भी गरीब और मिडिल क्लास फैमिली के लोग इनके प्रवचन में ना जाए. हर जाति/धर्म के लोग से आग्रह किया है. बागेश्वर धाम बाबा का कार्यक्रम जो लोग भी करवा रहे हैं. वह लोग अपनी मार्केटिंग चमकाने के लिए पैसा कमाने के लिए बहरूपियागिरी करने के लिए ये कार्यक्रम करवा रहे हैं. पहले इन लोगों ने बागेश्वर बाबा को पैसे दिए हैं. तब वह यहां आ रहे हैं.

'बीजेपी प्रोडक्ट हैं ये लोग': पप्पू ने कहा कि ऐसे लोगों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि साइड कर देना चाहिए. सरकार को ऐसे लोगों को रोक देना चाहिए जो भाग्य किस्मत और चमत्कार के भरोसे पर गरीबी पैदा करेंगे, लोगों में अंधविश्वास पैदा करने काम करते हैं. यह सब बीजेपी के द्वारा हिंदू मुस्लिम का एजेंडा तय कराया जाता है. यह लोग बीजेपी प्रोडक्ट लोग हैं इन लोगों का कोई काम नहीं है बल्कि सिर्फ बीजेपी और बीजेपी के एजेंडा का प्रचार करना इनका एकमात्र काम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details