पटना: नेशनल आयुर्वेद स्टूडेंट एंड यूथ एसोसिएशन (नस्या) की तरफ से आयुष चिकित्सकों की ओर से रविवार को राजधानी पटना के नया टोला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला और इस शिविर में आयुष चिकित्सकों ने लोगों के बीच कोरोना महामारी के प्रति लोगों के जागरुक किया और निशुल्क आयुष कार्ड का वितरण किया.
पटना: आयुष चिकित्सकों ने लगाया निशुल्क मेडिकल कैंप, मुफ्त में बांटा गया आयुष काढ़ा - free medical camp in Patna
वैद्य नितिन मुकेश ने बताया कि बिहार के सभी जिलों में रविवार के दिन निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है और सभी जगह पर आयुष काढ़ा निशुल्क वितरण किया जा रहा है.
नस्या संगठन के अध्यक्ष वैद्य नितिन मुकेश ने बताया कि बिहार में लॉकडाउन खत्म हुआ और अब चुनाव भी खत्म हो गया है. ऐसे में यह देखने को मिल रहा है कि कोरोना के मरीजों की संख्या राज्य में बढ़ रही है. ऐसे में उनके संगठन द्वारा बिहार के सभी जिलों में रविवार के दिन निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है और सभी जगह पर आयुष काढ़ा निशुल्क वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पटना के नया टोला में लगे शिविर में लगभग 180 लोग पहुंचे हैं और उनका स्वास्थ्य जांच करने के बाद उन्हें निशुल्क आयुष काढ़ा दिया गया है. लोगों को इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है कि वह कैसे खाद्य पदार्थों का किस मौसम में सेवन करें. ताकि उनका इम्यूनिटी मजबूत रहे और वह कोरोना से बचे रहे.
क्या कहते हैं वैद्य नितिन मुकेश
वैद्य नितिन मुकेश ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली में लोगों की दिनचर्या काफी बदल चुकी है. ऐसे में स्वस्थ शरीर के लिए कैसी दिनचर्या होनी चाहिए. इसकी जानकारी भी लोगों को दी गई है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग कोरोना को लेकर जागरूक हो और अपने शरीर को स्वस्थ रखें.