पटना: कोलकत्ता के एक दंपत्ति ने बाघ के संरक्षण के लिए अनूठा पहल किया है. पूरे देश में रजिन्द्र दास और उनकी पत्नी गीतांजलि बाइक से भ्रमण कर लोगों को बाघ संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम ये दंपत्ति पटना पहुंचे हैं. ईटीवी संवाददाता से खास बात करते हुए दंपत्ति ने कहा कि वो वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए देशभर में अभियान चला रहे हैं.
यात्रा को लेकर रजिन्द्र दास ने कहा कि वो 15 फरवरी 2019 से कलकत्ता से बाइक से इस मिशन पर निकले हैं. पूरे देश में घूम कर वन्य प्राणियों का संरक्षण और बाघ बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अबतक 9 राज्यों का दौरा किया है.