पटनाःबिहार देश का ऐसा पहला राज्य बनेगा जहांविधान परिषद (Legislative Council) में राष्ट्रीय ई विधान प्रणाली की शुरुआत कल से कर दी जाएगी. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार से परिषद में ई विधान प्रणाली की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि सदन में अब सदस्यों को सवाल के जवाब देने में भी आसानी होगी और सदन के कार्य में भी आसानी होगी.
ये भी पढ़ें:आज JDU सेलिब्रेट करेगी '15 साल बेमिसाल', पटना में भव्य कार्यक्रम
'परिषद में जितनी समितियां हैं, उन्हें भी कार्य करने में आसानी हो गई है. इस बार बिहार ऐसा पहला राज्य बना है जहां राष्ट्रीय ई विधान की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 60 प्रतिशत राशि दी है और राज्य सरकार ने 40 प्रतिशत राशि मुहैय्या करवाई है'-अवधेश नारायण सिंह, सभापति बिहार विधान परिषद
सभापति ने बताया कि कल दिन के 11 बजकर 30 मिनट पर इसका उद्घाटन होगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय संसदीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. सभापति ने कहा कि कल से ही परिषद में राष्ट्रीय ई विधान लागू हो जाएगा और इसको लेकर सदस्यों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
पूरी तरह से डिजिटल होगा सदन ये भी पढ़ें:'सुशासन' के 16 साल वाला बिहार, क्रेडिट लेने की मची है होड़
अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि डिजिटल प्रणाली के तहत किस तरह लोग काम करेंगे, इसको लेकर यहां के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. हम पहले से ही चाहते थे कि कोई भी माननीय सदस्य का जवाब सही समय पर मिले. निश्चित तौर पर इस प्रणाली के तहत ऐसा होगा. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही हो या सदन में जो सवाल उठाए गए हैं, उसके जवाब किस तरह के आए हैं. इसको आम जनता भी इस पोर्टल पर देख सकती है.
नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप