बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के सभी ब्लॉकों में बनेगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, किसानों को मिलेगा लाभ - Secretary Manish Verma

पिछले कुछ सालों में लगातार मानसून में बदलाव हो रहे हैं. इसका खामियाजा न केवल किसानों को बल्कि कई इलाकों में लोगों को बाढ़ से उठानी पड़ती है. वहीं, अब सभी ब्लॉक मुख्यालय में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित होने से कई लाभ मिलेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Feb 9, 2020, 7:40 PM IST

पटना: बिहार सरकार मौसम को लेकर अलर्ट दिख रही है. इसके लिए सभी ब्लॉक में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित करने जा रही है. इससे बाढ़ का भी पूर्वानुमान लग सकता है. ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाने में दो साल का समय लगेगा.

योजना विकास विभाग के सचिव मनीष वर्मा ने बताया कि ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाने का काम शुरू हो गया है. अभी कई ब्लॉक में रेन गेज स्थापित हैं. जिससे केवल वर्षा अनुपात का ही आंकड़ा मिलता है. लेकिन ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन से मौसम से संबंधित कई तरह के आंकड़े मिलने लगेंगे. इससे बाढ़ का भी सही पूर्वानुमान लगाया जा सकता है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढे़ं: पटना: CM आवास के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

बनाने में लगेगा 2 साल
बता दें कि बिहार में पिछले कुछ सालों में लगातार मॉनसून में बदलाव हो रहा है. इसका खामियाजा न केवल किसानों को बल्कि कई इलाकों में लोगों को बाढ़ से उठानी पड़ती है. वहीं, अब सभी ब्लॉक मुख्यालय में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित होने से कई लाभ मिलेंगे. इसके निर्माण के लिए 2 साल का समय दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details