बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown Effect: कभी राजधानी की सड़कों पर चलाते थे ऑटो, आज सत्तू बेच परिवार चलाने को मजबूर - corona effect in patna

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से छोटे व्यवसायी की हालत खराब हो गयी है. वे किसी तरह परिवार चलाने के लिए दूसरे व्यवसाय करने को मजबूर हैं.

patna
patna

By

Published : May 24, 2020, 5:15 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:01 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के कारण कई परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. सबसे खराब हालत रोज कमाने-खाने वाले लोगों की हुई है. ऐसे में वे अब अपने पुराने काम को छोड़कर दूसरा व्यापार चुनने को विवश नजर आ रहे हैं.

पहले ऑटो चलाते थे संजय

कभी राजधानी पटना की सड़कों पर ऑटो चलाकर अपना और अपने पेट का परिवार पालने वाले संजय चौधरी अब सड़क किनारे सत्तू बेचते दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि, परिवहन विभाग ने सशर्त वाहनों की परमिशन दी है लेकिन, संजय का कहना है कि उन शर्तों में कमाई नहीं होगी, इसलिए वे सत्तू बेचकर ही कमा लेंगे.

पेश है रिपोर्ट

'लॉकडाउन के कारण हुई परेशानी'
सड़क किनारे सत्तू बेच रहे संजय का कहना है कि सरकार ने जो नियम सार्वजनिक वाहनों पर लागू किया है, उसमें गाड़ी चलाना मुश्किल है. वैसे भी काफी कम ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में कमाई न के बराबर ही हो रही थी. इन हालातों में कम पैसे में दूसरा रोजगार करना हमारी मजबूरी है. इसलिए उन्होंने सत्तू बेचने का काम शुरू किया ताकि किसी तरह परिवार का भरण-पोषण हो सके.

Last Updated : May 24, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details