पटना: बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक ऑडिट अफसर नेआत्महत्या कर ली है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफाबाद कॉलोनी की है. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना आलमगंज थाने को दी गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: शादी फिक्स होते ही युवक ने बंद कमरे में कर ली खुदकुशी.. कमरे में लटकता मिला शव
परिजनों में कोहराम:आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफाबाद कॉलोनी इलाके में चंडीगढ़ में पदस्थापित ऑडिटर आशीष कुमार सुबह अपने ही घर में मृत पाए गए. आशीष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी परिजन बदहवास हैं. कुछ भी बोलने में असहज महसूस कर रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौत को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है.
"प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिवार ने कोई लिखित आवेदन दिया है. मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- थाना प्रभारी, आलमगंज
दो साल पहले हुई थी शादी:ऑडिट अफसर की आत्महत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. आसपास के लोगों को भीड़ जुट गई. परिवार के लोगों ने बताया कि आशीष कुमार चंडीगढ़ में ऑडिटर ऑफिसर के रूप में काम करते थे. अभी कुछ दिन पूर्व वह चंडीगढ़ से पटना अपने घर लौटा था. परिवार वालों ने बताया कि वर्ष 2021 में आशीष कुमार की शादी हुई थी.