पटना: दानापुर विद्युत कनीय अभियंता प्रभु कुमार पाठक ने मारपीट और गाड़ी जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. अभियंता ने कामेश्वर राय और उसके बेटे राजेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रभु कुमार ने बताया कि बिस्कुट फैक्ट्री रोड में अजय कुमार बिजली मरम्मत करने गये थे. इसी दौरान कामेश्वर राय और उनके पुत्र राजेश कुमार ने मेरे साथ मारपीट की. विभाग की गाड़ी में जलाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के आने पर मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें-देख लीजिए... दरभंगा का 'खटाल वाला अस्पताल', दवाओं की जगह उपलब्ध है चारा
करंट लगने से मवेशी की मौत
दानापुर बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ में बिजली के तार को ठीक करने के दौरान एक खम्भे में करंट आ रही थी. इसी दौरान एक मवेशी की मौत हो गई. वहां मौजूद लोग मवेशी के मरने से 60 हजार रुपये का हर्जाना मांगने लगे. इसी मामले को लेकर कई लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट करने लगे.
पुलिस कर रही है जांच
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दोषियों को सजा मिलेगी.