बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला, PMCH रेफर - बिहटा में चाकू से हमला

पटना में आपसी विवाद में दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

attack on youth
patna

By

Published : Nov 29, 2020, 5:37 PM IST

पटना: बिहटा थानाक्षेत्र में गुलटेरा बाजार में आपसी विवाद को लेकर एक शख्स को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल लाया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस
घायल युवक की पहचान गुलटेरा बाजार निवासी बिंदेश्वरी साहब के 22 वर्षीय पुत्र बादल कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक के परिजनों ने चाकू से हमला करने वाले युवक को भी पकड़ लिया है. घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

देखें पूरी रिपोर्ट

दो पक्षों में विवाद
पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है. परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से घर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जिसको लेकर दोनों पक्ष आपस में बात करने के लिए बैठे थे.

परिवार में दहशत का माहौल
इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें बादल कुमार पर पांच बार चाकू से हमला किया गया. हमला करने वाले युवक को सभी लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बता दे दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं. इस तरह की घटना के बाद से घायल के परिवार में दहशत का माहौल बन गया है.

प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर
बिहटा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि एक युवक को गंभीर अवस्था में लाया गया था. जिसके शरीर पर चाकू से हमला किया गया था. शरीर पर पांच जगह चाकू के निशान भी मिले हैं.

जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हालांकि युवक की स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि घायल युवक के परिजनों की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं आया है. जिसके कारण मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि इस मामले में परिजनों की तरफ से एक युवक को पकड़ा गया था. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ करने में जुट गई है. घायल के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details