पटना: बेगुसराय न्यायालय के आदेश पर पटनासिटी के अगमकुआं थाना की पुलिस ने भूतनाथ इलाके में एयरफोर्स से रिटायर्ड कर्मचारी के घर कुर्की जब्ती की. बताया जाता है कि एयरफोर्स से रिटायर्ड कर्मचारी कुमार विभानंद की बहू रजनी कुमारी ने बेगूसराय न्यायालय में अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना को लेकर धारा 498 का केस की थी. जिसको लेकर न्यायालय के आदेश पर आज पुलिस ने कुमार विभानंद के घर पर कुर्की जब्ती की.
पढ़ें:बेगूसराय: समय पर केस डायरी जमा नहीं करने वाले अनुसंधानकर्ता पर कोर्ट सख्त, शो कॉज नोटिस
तलाक के लिए कोर्ट में अपील
इस पूरे मामले पर गृहस्वामी कुमार विभानंद ने बताया कि अपने एकलौते बेटे की शादी जून 2018 में बेगूसराय निवासी रजनी कुमारी से किया था. शादी के कुछ दिनों बाद ही पति और पत्नी में झगड़ा होते रहता था. जिसको लेकर सौरभ कुमार ने अपनी पत्नी रजनी कुमारी से तलाक के लिए कोर्ट में अपील भी की है.
रिटायर्ड कर्मचारी के घर की कुर्की. इसी बीच सौरभ कुमार की पत्नी ने बेगूसराय न्यायालय में ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना समेत 498 का केस दर्ज की है. कोर्ट के आदेश पर बेगूसराय पुलिस ने कुर्की जब्ती की है.