बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर पर कुर्की-जब्ती शुरू, ASP के नेतृत्व में कार्रवाई

एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि कुर्की जब्ती की योजना मंगलवार को ही बनी थी. लेकिन, किसी कारणवश देरी होने से इसे स्थगित कर दिया गया था.

कुर्की जब्ती

By

Published : Aug 21, 2019, 2:48 PM IST

पटना: अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले लल्लू मुखिया के घर पुलिस ने एक बार फिर से धावा बोला है. लल्लू मुखिया के घर पर कुर्की जब्ती फिर से शुरू हो गई है. एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है. एएसपी लिपि सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर तैनात हैं.

पेश है रिपोर्ट

फिर से शुरू हुई कुर्की
इस दौरान एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि कुर्की जब्ती की योजना मंगलवार को ही बनी थी. लेकिन, किसी करणवश देरी होने से इसको स्थगित कर दिया गया था. जिसको लेकर बुधवार को फिर से कार्रवाई शुरू की गई. वहीं, मोकामा में पुलिस पर हुए हमले पर लिपि सिंह ने कहा कि मंगलवार को पुलिस रणबीर को ले जा रही थी, तभी उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया था.

एएसपी लिपि सिंह

पुलिस पर हुई थी पत्थरबाजी
उन्होंने कहा कि लल्लू मुखिया के परिजनों ने गाड़ियों के काफिलों से पुलिस की गाड़ी का पीछा किया. इस बीच काफी पत्थरबाजी भी हुई. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया है.

पुलिस की तैनाती

क्या है मामला?
आपको बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक घर से एके-47 और कई हथियार बरामद हुए थे. जिसके बाद उनपर केस दर्ज हुआ. इस केस का तार सीधे अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया से जुड़ा है. जिसको लेकर पुलिस लल्लू मुखिया की तलाश कर रही है. फिलहाल लल्लू मुखिया और अनंत सिंह दोनों फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

जब्त हुआ सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details