पटना(बाढ़): देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिस पर काबू पाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रचार प्रसार के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है.
पटना: अथमलगोला CO ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना - अथमलगोला सीओ पंकज कुमार
पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अथमलगोला सीओ पंकज कुमार की ओर से मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं, इस दौरान मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूला गया.
मास्क न पहनने पर कार्रवाई
सरकारी आदेश धरातल पर आम लोगों के बीच कितना सफल साबित हो रहा है, इसकी जांच करने के लिए अथमलगोला सीओ पंकज कुमार दल- बल के साथ जायजा लेने बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने कई लोगों को बगैर मास्क के देखा. इसके बाद उन्हे सरकार की तरफ से मास्क मुहैया करवाया गया और लगातार पहनने की हिदायत दी गई. साथ ही 50 रुपये प्रति व्यक्ति से जुर्माना भी वसूला गया. 17 लोगों से 850 वसूल किया गया.
माक्स चेकिंग अभियान
अथमलगोला सीओ पंकज कुमार ने स्थित प्रखंड विकास कार्यालय के गेट के पास ही माक्स चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें एनएच 31 पर जा रहे वाहनों सहित कई व्यक्तियों से जुर्माने की राशि वसूल की गई. वहीं, कई वाहनों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने के कारण उन्हें भी जुर्माना लेकर कड़ी हिदायत दी गई है. इसके साथ ही बिना वजह के सड़क पर घूम रहे लोगों को भी डांट फटकार लगाई गई.