बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अथमलगोला CO ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अथमलगोला सीओ पंकज कुमार ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर मास्क की चेकिंग के लिए अभियान चलाया. इस दौरान जिले में 25 लोग बगैर मास्क के पकड़े गए. जिनसे 1250 रुपये जुर्माने के तौर पर लिया गया.

Mask checking campaign
मास्क चेकिंग अभियान

By

Published : Sep 4, 2020, 12:48 PM IST

पटना(बाढ़):पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिस पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रचार प्रसार के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहनना जरूरी बताया जा रहा है. इस तरह के सभी प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. जिसको देखते हुए दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है.

मास्क न पहनने पर वसूला गया जुर्माना
बता दें कि 16 जुलाई से 6 सितंबर तक सरकार की ओर से लॉकडाउन के लिए एक्सटेंशन भी मिल चुका है. सरकारी आदेश धरातल पर आम लोगों के बीच कितना काम कर रहा है. इसकी जांच करने के लिए अथमलगोला सीओ पंकज कुमार ने दल-बल के साथ बाजार का जायजा लिया. जहां उन्होंने बाजार में कई लोग बगैर मास्क के घूमते हुए देखा. जिन्हें सरकार की तरफ से मास्क मुहैया करवाया गया और लगातार पहनने की हिदायत दी गई. इसके साथ ही प्रति व्यक्ति से 50 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. 25 लोगों से 1250 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.

घर में रहने की दी गई सलाह
अथमलगोला सीओ पंकज कुमार ने स्थित प्रखंड विकास कार्यालय के गेट के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें एनएच-31 पर जा रहे वाहनों सहित कई व्यक्तियों से जुर्माने की राशि वसूल की गई. वहीं, कई वाहनों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने के कारण उनसे भी जुर्माना लेकर कड़ी हिदायत दी गई. इसके साथ ही बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को भी डांट फटकार लगाकर घर में रहने की सलाह दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details